Chhath Puja 2023: छठ ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, ट्रैक पर भीड़ देखकर रोकने का मिला था निर्देश

Chhath Puja 2023: छठ ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, ट्रैक पर भीड़ देखकर रोकने का मिला था निर्देश
Railway alert during Chhath Puja. छठ के दौरान रेलवे भी हाई अलर्ट पर था. पटरी पर भीड़ देखने के साथ ट्रेनों को रोकने का निर्देश जारी किया गया था. कई जगहों पर ट्रेन की स्पीड को भी कम कर दिया गया था.
पलामू: आस्था का महापर्व छठ के दौरान भी रेलवे हाई अलर्ट पर रही. धनबाद रेल डिवीजन के तहत बरवाडीह से गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के बीच 15 जगह पर अलर्ट जारी किया गया था और आरपीएफ की तैनाती की गई थी. ट्रेनों के स्पीड लिमिट को भी कम किया गया था. भीड़ को देखने के बाद ट्रेन को रोक देने का निर्देश जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें- Ranchi SSP Exclusive: छठ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, रांची के एसएसपी खुद कर रहे मॉनिटरिंग
15 जगहों पर अलर्ट जारी किया गया था, साथ ही चिन्हित जगह से गुजरने पर पर ट्रेन लंबी विसिल का इस्तेमाल कर रही थी. धनबाद रेल डिवीजन का गढ़वा रोड से बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच प्रतिदिन 90 से 100 ट्रेन है गुजरती है. जिनमें तीन दर्जन के करीब यात्री ट्रेन हैं. बाकी की ट्रेन मालगाड़ी है. डालटनगंज से गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे का थर्ड लाइन भी चालू हो गया है. थर्ड लाइन चालू होने के बाद यह पहला छठ पर्व था.
बरवाडीह से गढ़वा रोड के बीच 15 जगहों पर लोग छठ घाट जाने के लिए रेलवे पटरी को पार करते हैं. जबकि अमानत, केचकी, चियांकि, मंगरा, गढ़वा रोड आदि जगहों पर रेलवे ट्रैक के किनारे ही बड़ी संख्या में छठ व्रती अर्घ्य देते हैं. अमानत छठ घाट पर 15 से 20 हजार लोगों की भीड़ उमड़ती है. रेलवे ट्रैक की दोनों तरफ बड़ी संख्या में छठ व्रती पहुंचते हैं. कई जगहों पर ट्रेन की स्पीड लिमिट 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दी गई थी. टीआई अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि कई जगह पर अलर्ट जारी किया गया था और आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था.
