Crime News Palamu: स्कूल की नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खिलाने के बाद हालत बिगड़ी, अस्पताल में चल रहा इलाज

author img

By

Published : May 24, 2023, 4:13 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/24-May-2023/jh-pal-02-pregnent-of-minor-girl-pkg-7203481_24052023142527_2405f_1684918527_682.jpg

पलामू में एक चौंकानेवाली घटना सामने आयी है. एक 11 वर्षीय नाबालिग लड़की के गर्भवती होने का मामला प्रकाश में आया है. फिलहाल नाबालिग की हालत चिंताजनक है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जानकारी मिलती ही एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

पलामू: जिले के नक्सल प्रभावित इलाके की एक 11 वर्षीय नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई थी. इसके बाद नाबालिग लड़की को दवा खिलाकर उसका गर्भपात कराया गया. जिसके बाद नाबालिग लड़की की हालत खराब हो गई. उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इलाज के क्रम में पूरे मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल पीड़िता की हालत गंभीर है. डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम उस पर निगरानी रख रही है. फिलहाल पीड़िता खुल कर कुछ बता नहीं पा रही है. पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन शुरू कर दी है. जबकि पीड़िता के बयान के आधार पर पॉक्सो, दुष्कर्म समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-डॉक्टर और अग्निवीर बनने की चाहत रखने वाले युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, एक का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद

पीड़िता ने इशारों में पुलिस को दी हल्की जानकारीः दरअसल, पीड़िता पलामू के एक नक्सल प्रभावित इलाके में स्कूल की छात्रा है. मामले में आरोपी भी स्कूल का ही है. पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है और उसके खिलाफ छापेमारी कर रही है. पुलिस की पूछताछ में पीड़िता ने सिर्फ यह बताया है कि आरोपी उसके स्कूल से है. संबंधित थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीड़िता अभी कुछ बता नहीं पा रही है. हालात में सुधार होने पर पीड़िता का बयान लिया जाएगा. जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले में तकनीकी समेत कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. मामला दुष्कर्म का है या यौन शोषण का यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पीड़िता ने भी पुलिस को इस मामले में जानकारी नहीं दी है.

हालत बिगड़ने पर परिजनों को मामले का चला पताः दरअसल, पीड़िता गर्भवती हो गई थी और मामले की जानकारी परिजनों को नहीं दी थी. दवा खाने के बाद पीड़िता की हालत गंभीर हो गई. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. लड़की की हालत बिगड़ने पर परिजन पहले उसे स्थानीय अस्पताल लेकर गए. जहां से इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पलामू में पिछले कुछ महीनों में यह दूसरा मामला है, जब एक स्कूली छात्रा गर्भवती हुई है. इससे पहले एक दुष्कर्म पीड़िता गर्भवती हो गई थी. पुलिस की तरफ से पूरे मामले में सीडब्ल्यूसी को भी सूचना दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.