पलामू में केमोफ्लेज ड्रेस का इस्तेमाल कर रहे अपराधी-नक्सली और ठग, पुलिस ने ड्रेस का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ बनाई योजना
Published: May 20, 2023, 4:46 PM


पलामू में केमोफ्लेज ड्रेस का इस्तेमाल कर रहे अपराधी-नक्सली और ठग, पुलिस ने ड्रेस का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ बनाई योजना
Published: May 20, 2023, 4:46 PM
पलामू में नक्सली, अपराधी और ठग केमोफ्लेज ड्रेस का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस ड्रेस का इस्तेमाल लोगों को भ्रमित करने के लिए किया जा रहा है. पुलिस इस ड्रेस का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
पलामू: झारखंड पुलिस के केमोफ्लेज (कॉम्बैट) ड्रेस का अपराधी, नक्सली और ठग लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं. कई घटनाओं में ड्रेस का इस्तेमाल किया जा रहा है. अक्टूबर 2021 में झारखंड की पुलिस ने आम लोगों के लिए केमोफ्लेज (कॉम्बैट) ड्रेस के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था और आम लोगों से इस्तेमाल नहीं करने का आग्रह किया था.
ये भी पढ़ें- नक्सल कमांडरों पर लाखों का इनाम, लेकिन कुर्की के दौरान नहीं मिलती संपत्ति, जानिए क्या है वजह
कॉम्बैट ड्रेस का इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही गई थी. लेकिन अपराधी और नक्सल घटनाओं में इस ड्रेस का इस्तेमाल किया जा रहा है. बाजारों में आसानी से आम लोगों के लिए यह ड्रेस उपलब्ध है और लोग इसकी खरीदारी कर रहे हैं. प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) इसी ड्रेस का इस्तेमाल कर रहे हैं. कई बार ग्रामीण इलाकों में नक्सलियों को लोग पुलिस समझते हैं.
केमोफ्लेज ड्रेस में कौन कौन सी आपराधिक घटनाओं को दिया गया अंजाम
- पलामू के पिपराटांड़ और पांकी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने कैमफ्लेज ड्रेस खरीदा था और खुद को पुलिस पता कर रोड पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. अपराधी खुद को पुलिस बताकर वाहन चेकिंग करते थे और लोगों से मोबाइल और पैसे ले लेते थे. लोग जब थाना पहुंचते थे तो उन्हें पता चलता था कि वह लूट के शिकार हो गए हैं. पुलिस ने गिरोह से जुड़े हुए चार आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है.
- पलामू के मेदिनीराय राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में एक महिला इलाज करवाने जा रही थी, इसी क्रम में केमोफ्लेज ड्रेस में दो ठगों ने महिला को रोका और खुद को पुलिस बता कर महिला के जेवारत लेकर भाग गए. दोनों ठगों ने महिला से कहा था कि वे पुलिस से हैं और अस्पताल के अंदर जेवरात पहन कर नहीं जाना है. महिला ने दोनों के ठगों को जेवरात दिया था, जिसे ठग लेजर भाग गए.
- पलामू के मोहम्मदगंज रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर निर्माण कंपनी पर हमला और नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी में ईट भट्टा पर हमला करने के दौरान टीएसपीसी के नक्सलियों केमोफ्लेज ड्रेस का ही इस्तेमाल किया था.
पुलिस ड्रेस खरीदने वालों की तैयार करेगी सूची, दुकानदारों के साथ करेगी बैठक: केमोफ्लेज (कॉम्बैट) ड्रेस के दुरुपयोग को लेकर पलामू पुलिस गंभीर हो गई है और मामले में कार्रवाई की योजना को तैयार किया है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि वह जल्द ही दुकानदारों के साथ बैठक करेंगे. दुकानदारों से केमोफ्लेज ड्रेस खरीदने वालों को चिन्हित करने का आग्रह किया जाएगा. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस मामले में जागरूकता अभियान भी चलाएगा.
