पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क को ग्रामीणों ने किया जाम, कोयला ढुलाई में शामिल वाहनों के परिचालन पर रोक की कर रहे हैं मांग

author img

By

Published : Aug 22, 2022, 12:00 PM IST

Villagers blocked Pakur Dumka main road in pakur

पाकुड़ में कोयला ढुलाई में शामिल वाहनों का परिचालन पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क पर बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों ने मांग नहीं मानने पर चक्का जाम की चेतावनी दी है.

पाकुड़: कोयला ढुलाई में शामिल वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर दुमका मुख्य सड़क पर लोगों ने प्रदर्शन किया है. जिला परिषद सदस्य वेसागी पहाड़िन एवं पूर्व सदस्य शिवचरण मालतो के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने तिलका मांझी चौक को जाम कर दिया है. विरोध प्रदर्शन की वजह से इस रूट से गुजरने वाले सैंकड़ों वाहन जाम में फंस गए हैं.

ये भी पढ़ें:- पाकुड़ में शिकायत करने वाले पीड़ित को ही हाजत में किया बंद, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर किया हंगामा

खाली गाड़ियों के परिचालन पर लगे रोक: सड़क जाम में शामिल ग्रामीणों ने कोयला ढुलाई में शामिल खाली गाड़ियों का परिचालन पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क में बंद कराने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. सड़क जाम कर रहे लोगो का कहना है कि जब कोयला ढुलाई के लिए अमड़ापाड़ा से पाकुड़ लिंक रोड है ही तो फिर मुख्य सड़क से खाली गाड़ियों का परिचालन क्यो किया जा रहा है. पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं पहाड़िया नेता शिवचरण मालतो ने कहा कि कोयला ढुलाई में शामिल खाली वाहनों के परिचालन से हिरणपुर लिटीपाड़ा एवं अमड़ापाड़ा जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति खराब हो गयी तथा आये दिन घटनाएं घट रही है. शिवचरण मालतो ने कहा कि प्रशासन का ध्यान कई बार इस ओर खींचा गया और जब हमारी बातों पर ध्यान नही दिया गया तो हमे चक्का जाम करना पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.