ग्रामसभा कराने गए अधिकारियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा, वाहनों में तोड़फोड़

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 9:31 PM IST

Uproar during Gram Sabha

पाकुड़ के Amdapara block के एक गांव में ग्रामसभा के दौरान जमकर हंगामा हुआ. ग्रामसभा में शामिल BGR Coal Company के अधिकारी और कर्मी जान बचाकर भाग निकले. बताया जा रहा है कि घटना में दो ग्रामीण घायल भी हो गए हैं.

पाकुड़: जिला के अमड़ापाड़ा प्रखंड (Amdapara block of Pakur) के पचुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक के चिलगो गांव में आयोजित ग्रामसभा के दौरान जमकर हंगामा हुआ. ग्रामीणों द्वारा हंगामा किये जाने के कारण कोल कंपनी के अधिकारी और कर्मी किसी तरह भाग खड़े हुए. ग्रामीणों ने बीजीआर कोल कंपनी के वाहनों के शीशे भी फोड़ दिए. हंगामा क्यों हुआ इसके बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया. हालांकि, जानकारी मिली है कि ग्रामीण हंगामा को दौरान कोल कंपनी से कुछ मांग कर रहे थे.


इसे भी पढ़ें: धनबाद में सीआईएसएफ जवानों पर कोयला चोरों का हमला, रेल पटरी तक घसीट ले गए


मांगों को लेकर शुरू किया हंगामा: जानकारी के मुताबिक अमड़ापाड़ा प्रखंड के चिलगो गांव में ग्रामसभा आयोजित की गई थी और आयोजित ग्रामसभा में पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तारणी सेन मांझी, ग्राम प्रधान बाबूलाल टुडू, मुखिया सरिता मरांडी, बीडीओ दिवेश कुमार द्विवेदी सहित बीजीआर कोल कंपनी (BGR Coal Company) के अधिकारी और कर्मी पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने कोल कंपनी की ओर से मूलभूत सुविधाएं देने सहित अन्य मांगों को लेकर हो हंगामा शुरू कर दिया.


क्यों आयोजित हुई थी ग्रामसभा: बताया जा रहा है कि कोयला उत्खनन का काम अब चिलगो गांव में होने वाला है और विस्थापित होने वाले परिवारों को पुनर्वास कराये जाने के लिए चिलगो गांव में ग्रामसभा आयोजित की गयी थी. ग्रामसभा की कार्रवाई शुरू होने ही वाली थी कि गांव के ही बाबूलाल मरांडी और अमीन मरांडी के नेतृत्व में कुछ लोग पहुंचे और ग्राम सभा का विरोध करने लगे. हंगामे के दौरान वे लोग ग्राम प्रधान को खींचकर ले जाने लगे. जब कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी.


जान बचाकर भागे कोल कंपनी के अधिकारी और कर्मी: इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान, मुखिया, डब्ल्यूबीपीडीसीएल के एजेंट के साथ धक्का मुक्की और मारपीट की. गुस्साए ग्रामीणों ने ग्रामसभा के लिए लायी गयी कुर्सियों को भी तोड़ डाला और कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. स्थिति को बिगड़ता देख डब्ल्यूबीपीडीसीएल और बीजीआर कंपनी के अधिकारी व कर्मी किसी तरह जान बचाकर भागे. बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान, मुखिया और एजेंट तारणी सेन मांझी को चोटें भी आयी है. ग्रामीणों द्वारा हंगामा किये जाने की वजह से ग्रामसभा भी नहीं हो पायी है.


घटना को लेकर क्या कहती है पुलिस: घटना को लेकर बीजीआर के पीआरओ संजय बेसरा ने बताया कि ग्रामसभा के दौरान ग्रामीणों द्वारा हंगामा किया गया और कई वाहनों के शीशे भी फोड़े है लेकिन, किसी को चोट लगने की कोई जानकारी उन्हें नहीं है. वहीं अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि ग्रामसभा के दौरान ग्रामीणों का दो गुट आपस में भीड़ गया था. इस दौरान दो ग्रामीण घायल हुए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि कोल कंपनी के वाहनों पर पथराव के कारण वाहन में नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.