Scam in MGNREGA: एक महीने में धंस गया कूप, लीपापोती करने पहुंचे अधिकारी

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 2:19 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 2:31 PM IST

Scam in MGNREGA Yojna

पाकुड़ में मनरेगा में लूटपाट (Scam in MGNREGA) होने की खबर है. यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां मनरेगा योजना के तहत बनी एक कूप एक महीने में ही धंस गया और गड़बड़ी सामने आते ही अधिकारी और कर्मी लीपापोती करने पहुंच गए.

पाकुड़: जिले में इन दिनों मजदूरों को रोजगार की गारंटी देने वाला मनरेगा योजना में लूटपाट (Scam in MNREGA in pakur) मची हुई है और लूटपाट का मामला सामने आने के बाद अधिकारी और कर्मी उसपर लीपापोती करने में जुट जाते हैं. ऐसा ही एक मामला पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें: पलामू में मनरेगा योजनाओं में मशीन से किया गया काम, इंजीनियरों और रोजगार सेवक समेत 9 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

क्या है पूरा मामला: यह मामला हिरणपुर प्रखंड के खजुरडांगा पंचायत का है, जहां मनरेगा योजना के तहत सोना मुर्मू की जमीन पर सिंचाई कूप निर्माण के लिए वर्ष 2021-22 में 4 लाख 50 हजार की स्वीकृति दी गयी. बीते माह सोना मुर्मू के जमीन पर कूप का निर्माण कर 3 लाख 16 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी लेकिन, निर्माण के एक माह बाद कूप का धंस गया. खजुरडांगा पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि सोना मुर्मू की जमीन पर कूप निर्माण का कार्य गांव के ही एक बिचौलिये द्वारा कराया गया और इस दौरान मनरेगा से जुड़े कर्मी, अधिकारी व अभियंता निरीक्षण करने नहीं पहुंचे. जिस कारण कूप में घटिया स्तर की सामग्री का इस्तेमाल किया गया और राशि की लूटपाट कर ली गई.

देखें पूरी खबर
कूप धसने के बाद क्या हुआ: जैसे ही कूप धंसने की सूचना प्रखंड कार्यालय से जुड़े कर्मियों को मिली तो वे तुरंत योजना स्थल पर पहुंचे और धंसे हुए कूप की दोबारा लीपापोती करने में जुट गए. घटिया निर्माण एवं कूप धंसने को लेकर पंचायत सेवक राजेश हांसदा कैमरे के सामने बोलने से बचते रहे तो मुखिया टेरेसा टुडू का कहना है कि धंस गए कूप को दोबारा दुरुस्त कराया जाएगा और इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों को की जाएगी. वहीं उपविकास आयुक्त मोहम्मद शाहिद अख्तर ने बताया कि कूप धंसने की सूचना पर हिरणपुर बीडीओ को जांच कर विधि संवत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है और बीडीओ के स्तर से यदि कोई लापरवाही की गयी तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा.
Last Updated :Sep 8, 2022, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.