ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सखी मंडलों को दिया 3 करोड़ 37 लाख का चेक, कहा- गांव से होगा राज्य का विकास
Published: Mar 11, 2023, 6:42 PM


ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सखी मंडलों को दिया 3 करोड़ 37 लाख का चेक, कहा- गांव से होगा राज्य का विकास
Published: Mar 11, 2023, 6:42 PM
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पाकुड़ में किसानों के बीच जूट बीज का वितरण किया. इसके साथ ही झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सखी मंडलों के बीज 3 करोड़ 37 लाख रुपये सामुदायिक निवेश निधि का वितरण भी किया.
पाकुड़: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है. गांव के लोगों के हाथों मे रोजगार होगा और सभी को काम मिले यही हमारी प्राथमिकता है. जिलों के समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों के बीच जूट बीज और सखी मंडलों के बीच 3 करोड़ 37 लाख रुपये सामुदायिक निवेश निधि का वितरण करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने ये बातें कही.
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा आयोजित जुट बीज और परिसम्पत्ति वितरण के मौके ग्रामीण विकास मंत्री ने 674 सखी मंडलों को सामुदायिक निवेश निधि योजना के तहत 3 करोड़ 37 लाख रुपये का चेक दिया. इसके साथ ही जुट किसानों को बीज और जुताई और बुआई मशीन का भी वितरण किया गया. जुट प्रशिक्षित प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार जूट की खेती करने वाले किसानों को हर संभव मदद करने की योजना बनायी है, ताकि उत्पादन बेहतर हो. फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य उन्हें मिले, बाजार की उपलब्धता के साथ ही जुट निर्मित सामानों का कारोबार भी बढ़े. उन्होंने कहा कि गांव के किसानों को गांव में ही रोजगार मिले और उनके जीवन स्तर में बदलाव आए सरकार की यही मंशा है. किसानों के उत्पाद को बाजार मिले और उनके उत्पाद की सही कीमत मिले इसे लेकर भी हमारी सरकार कमा कर रही है.
मंत्री आलमगीर ने कहा कि हमारे यहां के लोग स्वावलंबी बने इस दिशा में ग्रामीण विकास विभाग काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि गांव का विकास होगा ग्रामीण तरक्की करेंगे तभी अपना झारखंड खुशहाल होगा. इस अवसर पर जिले के डीसी वरुण रंजन, डीडीसी शाहिद अख्तर, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण मिश्रा के अलावा सैकड़ों की संख्या में किसान, सखी दीदियां मौजूद थीं.
