Pakur News: न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ ईआरएमयू के कर्मचारियों ने किया धरना-प्रदर्शन, केंद्र सरकार की नीतियों का जताया विरोध
Published: May 21, 2023, 2:26 PM


Pakur News: न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ ईआरएमयू के कर्मचारियों ने किया धरना-प्रदर्शन, केंद्र सरकार की नीतियों का जताया विरोध
Published: May 21, 2023, 2:26 PM
ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के सदस्यों ने नई पेंशन नीति के विरोध में पाकुड़ स्टेशन में धरना-प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध जताया. इस दौरान रेल कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगें जल्द पूरी नहीं की गई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.
पाकुड़: न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के बैनर तले रेल कर्मियों ने रविवार को धरना-प्रदर्शन किया और एक दिवसीय उपवास रखा. पाकुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म में आयोजित धरना-प्रदर्शन में रेल कर्मियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध जमकर नारेबाजी की. इस दौरान रेल कर्मियों ने केंद्र सरकार से मांगें जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की.
न्यू पेंशन स्कीम का रेलकर्मियों ने जताया विरोधः इस संबंध में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा सचिव संजय ओझा ने बताया कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर पूरे देश में रेलकर्मी न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के तहत पाकुड़ में भी धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन स्कीम को वापस लाने, रेलवे में खाली पड़े पदों को भरने, नए श्रमिक कानून को वापस लेने, निजीकरण पर रोक लगाने की मांग रेलकर्मी काफी दिनों से कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.
केंद्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी बतायाः उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार रेलवे में पदों को समाप्त कर बेरोजगारी को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार की इस कर्मचारी विरोधी नीति का हम पुरजोर विरोध करते हैं. वहीं शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे ने कहा कि हमारा आंदोलन केंद्र सरकार को जगाने के लिए है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द हमारी मांगें पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय पर कार्य बहिष्कार करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. इस दौरान मांगों को लेकर रेल कर्मियों को जागरूक किया गया.
