Lohardaga News: लोहरदगा में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, बाइक के बेकाबू होने से हुआ हादसा
Published: Mar 16, 2023, 9:23 AM


Lohardaga News: लोहरदगा में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, बाइक के बेकाबू होने से हुआ हादसा
Published: Mar 16, 2023, 9:23 AM
लोहरदगा में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी जबकि इस हादसे में लड़के का फुफेरा भाई घायल हो गया. ये घटना कुड़ू थाना क्षेत्र के टाटी कोलसिमरी पथ पर हुई है.
लोहरदगा: जिला में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शायद ही कोई ऐसा दिन हो, जब सड़क हादसे में कोई न कोई घायल ना होता हो, किसी की जान ना जाती हो. तेज रफ्तार, बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाना, यातायात नियमों की अनदेखी और नशे की हालत में वाहन चलाना सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण बन रहा है. बुधवार को लोहरदगा में फिर एक बार सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि उसका फुफेरा भाई इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- Khunti News: खूंटी में सड़क दुर्घटना, बाइक की टक्कर में दो छात्र की मौत
एक ही मोटरसाइकिल में जा रहे थे दोनोंः जिला के कुड़ू थाना क्षेत्र के टाटी कोलसिमरी पथ में रोहनिया मोड़ के पास साइडर से टकराकर युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान कुड़ू थाना क्षेत्र के चेतर गांव निवासी संदीप उरांव के रूप में हुई है जबकि इस दुर्घटना में उसका फुफेरा भाई विकास उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया है. विकास और संदीप एक मोटरसाइकिल से रोहनिया गांव की ओर जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हो गई. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर ही संदीप की मौत हो गई.
लोहरदगा में सड़क हादसे की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल चलाते समय पर संदीप अपना बाइक से नियंत्रण खो बैठा था. जिसके बाद उसकी गाड़ी सड़क किनारे की साइडर से टकरा गयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने के बाद कुड़ू थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई भी कर रही है. इसके साथ ही इस मामले में परिजनों का बयान भी दर्ज किया गया है.
