पति ने शराब पीना नहीं छोड़ा तो पत्नी ने की आत्महत्या, लोहदगा में 15 दिनों के अंदर 6 लोगों ने किया सुसाइड

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 4:59 PM IST

woman commits suicide

महिला ने पति की आदत से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. घटना लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

लोहरदगा: जिले में एक महिला ने अपने पति की शराब पीने की आदत से तंग आकर आत्महत्या कर ली है. लोगों का कहना है कि महिला का पति खूब शराब पीता था और बार-बार मना करने पर भी उसकी आदतों में कोई बदलाव नहीं आ रहा था. महिला का पति ना तो कोई काम करता था और ना ही शराब छोड़ने को लेकर पत्नी की बात ही मान रहा था. ऐसे में मानसिक तनाव से गुजर रही पत्नी ने आत्महत्या कर ली.

मानसिक तनाव में पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के मसियातु गांव में महिला ने शराबी पति से तंग आ कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद कुडू थाना पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कुडू थाना क्षेत्र के मसियातु गांव के रहने वाले बसंत तुरी की पत्नी सुनीता देवी ने घर के कमरे में आत्महत्या कर ली. सुनीता देवी मानसिक रूप से काफी ज्यादा परेशान थी. सुनीता का पति काफी ज्यादा शराब पीता है. जिसे वह बार-बार मना कर रही थी. शराब छोड़ने को कह रही थी, लेकिन उसका बेरोजगार पति शराब नहीं छोड़ रहा था. सुनीता के आत्महत्या करने के बाद मामले की सूचना कुडू थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: पुराने खंडहर से मिली मानव खोपड़ी और हड्डियां, इलाके में फैली सनसनी


लगातार सामने आ रहे है आत्महत्या के मामले
लोहरदगा में हाल के दिनों में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 15 दिनों के अंदर 6 लोगों ने आत्महत्या कर ली है. ज्यादातर लोगों ने फांसी लगाई है या फिर जहर खाकर आत्महत्या की है. अमूमन लोहरदगा में हर दिन आत्महत्या की कोशिशों के मामले भी सामने आते हैं. प्राय सभी मामले मानसिक तनाव से जुड़े होते हैं. आत्महत्या के बढ़ते मामलों की वजह से पुलिस भी हैरान है. मानसिक रूप से परेशान होकर लोग आत्महत्या जैसे गंभीर कदम उठा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.