Lohardaga News: स्कूल की तरफ से पिकनिक मनाने गए छात्र की कोयल नदी में डूबने से मौत, ग्रामीणों ने शिक्षकों को बंधक बनाया

author img

By

Published : May 19, 2023, 6:25 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/19-May-2023/jh-loh-02-childdeath-pkg-jh10011_19052023162314_1905f_1684493594_158.jpg

लोहरदगा में कोयल नदी के किनारे पिकनिक मनाने के दौरान एक दुखद घटना हो गई है. नदी में डूबने से छात्र की मौत हो गई है. छात्र स्कूल की तरफ से पिकनिक मनाने के लिए नदी के किनारे गया था. वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल पहुंच कर शिक्षकों को बंधक बना लिया.

लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र में कोयल नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई है. वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षकों को बंधक बना लिया. बताया जाता है कि स्कूल के शिक्षकों ने विभाग को बिना सूचित किए ही विद्यालय के बच्चों को पिकनिक पर ले गए थे. इसी दौरान कोयल नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई है. ग्रामीणों को जब मामले की जानकारी हुई तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए.

ये भी पढ़ें-Lohardaga Road Accident: लोहरदगा में सर्कल इंस्पेक्टर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, अंचल कार्यालय में पसरा मातम

विद्यालय के 350 बच्चों को शिक्षक ले गए थे पिकनिक परः दरअसल, कुडू थाना क्षेत्र के उडुमुडु बारीडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ग्रीष्मावकाश कल से प्रारंभ हो रहा है. इससे एक दिन पहले शुक्रवार को विद्यालय के शिक्षकों ने विभाग को सूचित किए बिना विद्यालय के लगभग 350 बच्चों को विद्यालय से चार किलोमीटर दूर कोयल नदी तट पर पिकनिक के लिए ले गए थे. जहां पर बच्चे नदी तट पर खेल रहे थे. जबकि शिक्षक दूसरे स्थान पर बैठे हुए थे.

वापस स्कूल लौटने से पूर्व गिनती के दौरान एक छात्र गायब मिलाः पिकनिक खत्म होने के बाद जब बच्चों को वापस विद्यालय ले जाने के लिए उनकी गिनती शुरू की गई तो एक बच्चा गायब मिला. काफी खोजबीन करने पर भी छात्र के बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच स्कूल के एक बच्चे ने गांव में पहुंच कर ग्रामीणों को बताया कि उडुमुडु गांव निवासी वीरेंद्र साहू का पुत्र कृष कुमार साहू नदी में डूब गया है. जिसके बाद ग्रामीण कोयल नदी तट पर पहुंचे.

ग्रामीणों ने छात्र का शव नदी से किया बरामदः ग्रामीणों ने कोयल नदी से कृष कुमार साहू को बरामद किया. आनन-फानन में कृष को कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद भी ग्रामीण कृष कुमार साहू को एक निजी क्लीनिक में ले गए. वहां भी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए.

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्याल के शिक्षकों को बंधक बनायाः घटना से आक्रोशित ग्रामीण विद्यालय पहुंच गए और विद्यालय के शिक्षकों को बंधक बना लिया. ग्रामीण शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मामले की सूचना मिलने पर प्रखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को काफी समझा बुझाकर शिक्षकों को मुक्त कराया. इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर कुडू थाने में शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है.

नदी में डूबने से छात्र की मौत के मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक अपूर्वा पॉल चौधरी का कहना है कि घटना बेहद दुखद है. इस मामले में जांच रिपोर्ट मंगाई गई है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने से पूर्व स्पष्टीकरण मांगा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.