लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में था नक्सली, पुलिस ने दबोचा

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 10:49 PM IST

ETV Bharat

लोहरदगा में पुलिस ने पीएलएफआई के एक सक्रिय सदस्य को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया है.

लोहरदगा: जिले के कुडू थाना पुलिस ने पीएलएफआई के एक सक्रिय सदस्य को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किया है. गिरफ्तार पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य और उसका साथी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

इसे भी पढे़ं: दो जेपीसी उग्रवादी गिरफ्तारः लेवी को लेकर कोयला व्यवसायी के अपहरण की थी साजिश



कुडू थाना पुलिस ने पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य राजकुमार उरांव को उसके एक साथी रामगढ़ के रहने वाले लाल हरीपूजन राय को कुडू बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. दोनों मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे और इसके लिए रेकी कर रहे थे. राजकुमार उरांव पहले भी तीन बार जेल जा चुका है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है.

पुलिस को लंबे समय से राजकुमार की तलाश

राजकुमार रांची जिले के नरकोपी का रहने वाला है. राजकुमार की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. राजकुमार आसपास के क्षेत्र में सक्रिय रहकर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. गुप्त सूचना के आधार पर कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव ने टीम गठित कर छापेमारी की और पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य के साथ उसके एक साथी को हथियार के साथ धर दबोचा है.



इसे भी पढे़ं: चतरा में टीएसपीसी का 3 नक्सली गिरफ्तार, एके-47 समेत जिंदा कारतूस बरामद

नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मिली सफलता


पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में यह सफलता मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई के एक सक्रिय सदस्य को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नक्सली राजकुमार के साथ उसके एक अपराधी साथी को भी गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.