लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के सलगी पंचायत के सुदूरवर्ती चूल्हापानी गांव में देवनाथ दामोदर नदी का उद्गम स्थल है यहीं से दामोदर नदी की शुरुआत होती है एक पाकर के पेड़ की जड़ से छोटी सी जलधारा निकलती है जो आगे जाकर विशाल दामोदर का रूप ले लेती है हर साल दामोदर नदी के उद्गम स्थल पर गंगा दशहरा महोत्सव मनाया जाता है इस बार भी भव्य रुप से कार्यक्रम का आयोजन होगा कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रणेता और विधायक सरयू राय लोहरदगा पहुंचे लोहरदगा के कुडू प्रखंड के सुदूरवर्ती बड़की चांपी में उन्होंने बैठक भी की हैये भी पढ़ें आरएसएस के संस्थापक की प्रतिमा का संघ प्रमुख ने किया अनावरण विद्यालय परिसर में लगाए दो खास पौधेआगामी 30 मई को कार्यक्रम का होगा आयोजन चूल्हापानी में गंगा दशहरा महोत्सव का आयोजन पिछले कई वर्षों से होता रहा है कार्यक्रम का उद्देश्य देवनद दामोदर को प्रदूषण से बचाना था इसकी शुरुआत कई साल पहले सरयू राय ने ही की थी दामोदर नदी के उद्गम स्थल की खोज जब हुई तो सरयू राय यहां पर कठिन पहाड़ी की चढ़ाई करते हुए पहुंचे थे उसके बाद से हर साल यहां कार्यक्रम आयोजित होने लगा कार्यक्रम में कई अतिथियों का आगमन हुआ पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित कई अतिथि यहां पहुंचे इस बार भी राज्यपाल के कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही जा रही है हालांकि इसकी कोई भी अधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए सरयू राय ने लोहरदगा में आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की तैयारियों को लेकर समीक्षा की और जरूरी निर्देश भी दिए उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया आगामी 30 मई को कार्यक्रम का आयोजन होगा इस दौरान भंडारा हरिकीर्तन पूजन और अन्य अनुष्ठान भी आयोजित होंगे जिसमें स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता भी रहेगी