कर्ज लेकर लौटा नहीं पा रहा था ऑटो चालक, फांसी लगाकर की आत्महत्या

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 4:31 PM IST

man-committed-suicide-in-lohardaga

लोहरदगा में कर्ज से परेशान एक ऑटो चालक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के पिता ने पुलिस को बयान दिया है कि उसके पुत्र ने कर्ज ले रखा था और उसने कर्ज से परेशान हो कर ऐसा कदम उठाया है.

लोहरदगा: कर्ज के बोझ के नीचे दबे एक ऑटो चालक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. परिवार के लोग इस घटना से हैरान हैं. मृतक के पिता ने इस बारे में पुलिस को बयान दिया है. जिसमें उन्होने कहा है कि आफताब ऑटो चला कर अपने परिवार का गुजारा करता था. उसने काफी कर्ज ले रखा था. वह कर्ज लौटा नहीं पा रहा था, इसी वजह से उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है.

ये भी पढ़ें: लोहरदगा: गरीब दुकानदारों की रोजी-रोटी पर गहराएगा संकट, नगर परिषद ने दुकान तोड़ने का दिया है आदेश

पिता ने एस्बेस्टस तोड़ कर कमरे में किया प्रवेश
लोहरदगा शहरी क्षेत्र के इस्लाम नगर में ऑटो चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामले की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के के बाद परिजनों को सौंप दिया है. सदर थाना की पुलिस पदाधिकारी शैलू प्रभा तिर्की ने मृतक के घर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है. शहरी क्षेत्र के इस्लाम नगर निवासी मोहम्मद जलील के पुत्र राजन उर्फ़ आफताब (25 वर्ष) अपने घर में फांसी लगा ली. जब काफी देर तक आफताब के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसके पिता मोहम्मद जलील ने एस्बेस्टस तोड़कर कमरे में प्रवेश किया. जहां पर आफताब को फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया.

इसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. राजन के पिता मोहम्मद जलील ने पुलिस को जो जानकारी दी है उसके अनुसार राजन ऑटो चला कर अपने परिवार का गुजारा करता था. वह हाल के समय मे काफी तंगहाली में था. उसने अपने कारोबार को लेकर काफी कर्ज ले रखा था. जिसे वह वापस नहीं कर पा रहा था. इसी मानसिक परेशानी में संभवतः उसने आत्महत्या की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.