पीडीएस में नई व्यवस्था से परेशान हुए दुकानदार-ग्राहक, राज्य सरकार देगी राहत!

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 6:46 PM IST

e-pos machines in Jharkhand

पीडीएस में डिजिटल वेइंग मशीन (Digital weighing machine in PDS) आने से दुकानदार और ग्राहक परेशान हैं. जिसके बाद राज्य सरकार ने राहत देने की बात कही है. सरकार राज्य भर में जन वितरण प्रणाली व्यवस्था में ई-पॉस मशीन (e-pos machines in Jharkhand) को बदलने को लेकर काम कर रही है. विभाग के मंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि ई-पॉस मशीन काफी ज्यादा पुराना हो चुका है. बार-बार समस्याएं आ रही है, इसे बदलने को लेकर विभाग गंभीर है. जल्द ही इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे.

लोहरदगा: जन वितरण प्रणाली व्यवस्था में नई-नई व्यवस्थाएं लागू करना काफी मुश्किल है. इसका एक कारण यह भी है कि कोई भी नई व्यवस्था लागू किए जाने के बाद राशन दुकानदारों और ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फिलहाल, आपूर्ति विभाग ने जन वितरण प्रणाली व्यवस्था में एक नई चीज जोड़ दी है. अब ग्राहकों को डिजिटल वेइंग मशीन के माध्यम से खाद्यान्न मिल रहा है (Digital weighing machine in PDS). अब इस नई व्यवस्था ने दुकानदारों और ग्राहकों के सामने नई समस्या खड़ी कर दी है.

इसे भी पढ़ें: गरीबों के राशन में अब घुलेगी चीनी की मिठास! जानिए, झारखंड सरकार की क्या है तैयारी

नई व्यवस्था से क्या समस्या: दरअसल, ई-पॉस मशीन 2G है और वेइंग मशीन डिजिटल. ऐसे में एक साथ दोनों मशीन का संचालन ठीक से नहीं हो पा रहा है. जिससे पीडीएस दुकानदारों के पसीने छूट जा रहे हैं. इधर इस नई व्यवस्था से ग्राहक भी परेशान हैं. हालांकि, इन तमाम परेशानियों के बीच झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने राहत देने वाली बातें कही है.

देखें पूरी खबर


ई-पॉस मशीन को बदलने पर विचार कर रही सरकार: लोहरदगा पहुंचे झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से जब इस समस्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बात बिल्कुल सही है, कई जगह से शिकायतें भी आ रही है. हम 4G व्यवस्था लागू करने को लेकर प्रयासरत हैं और इस दिशा में काम भी प्रारंभ हो गया है. जहां तक ई-पॉस मशीन की बात है तो वह मशीन काफी पुरानी हो चुकी है. बार-बार खराबी आ रही है. अब ई-पॉस मशीन को भी बदलने को लेकर सरकार प्रस्ताव ला सकती है (e-pos machines in Jharkhand). इस पर हम विचार कर रहे हैं और जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे.

मशीन बदले जाने पर मिलेगी राहत: ई-पॉस मशीन बदले जाने के बाद नई व्यवस्था के तहत काम करना आसान हो जाएगा. सरकार जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं और दुकानदारों की समस्या को लेकर गंभीर है और जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे. मंत्री का यह बयान काफी हद तक राहत देने वाला है. यदि ई-पॉस मशीन को बदला जाता है तो ना सिर्फ जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को राहत मिलेगी बल्कि, ग्राहक भी आसानी से खाद्यान्न ले पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.