लातेहार में बिजली विभाग की करतूत से ग्रामीण परेशान, फर्जी कनेक्शन के बकाया बिल जमा करने का दिया नोटिस

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 11:05 AM IST

electricity department in Latehar

लातेहार में बिजली विभाग की मनमानी से ग्रामीण परेशान हैं. विभाग ने एक मकान मालिक को दो अलग अलग बिजली कनेक्शन का बिल जमा करने का नोटिस दिया है.

देखें पूरी खबर

लातेहारः झारखंड सरकार एक तरफ तो ग्रामीणों के बिजली बिल माफ करने की बात कह रही है. वहीं, दूसरी ओर बिजली विभाग ने दर्जनों गरीब परिवार को फर्जी बिजली कनेक्शन के हजारों रुपए बकाया बिल जमा करने का नोटिस दे दिया है. बिजली विभाग की इस करतूस से ग्रामीण परेशान हैं.

यह भी पढ़ेंः लातेहारः विद्युत कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी, ग्रामीणों ने दिया था 1 महीने का अल्टीमेट

बिजली विभाग ने दावा किया है कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति ने अपने घर में दो-दो बिजली कनेक्शन ले रखा है. इसलिए दोनों बिजली कनेक्शन के लिए अलग-अलग बिल जमा करना है. विभाग ने बकाया बिजली बिल जमा करने का नोटिस दिया है. बिजली बिल का भुगतान नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी.

बिजली विभाग ने ग्रामीणों को बकाया बिल जमा करने का नोटिस भेजा है. इस नोटिस में कहा गया है कि एकमुश्त बकाया बिजली बिल जमा करना सुनिश्चित करें. यदि ग्रामीण जल्द बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो सभी ग्रामीणों का कनेक्शन काट दिया जाएगा. विभाग के इस फरमान से ग्रामीणों के होश उड़ गए हैं. अब ग्रामीण इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे हैं और विभाग की मनमानी पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.

ग्रामीण पिंटू कुमार रजक ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल के साथ नोटिस भेजा है. इनमें अधिकांश ग्रामीणों को दो अलग-अलग बिजली बिल दिया गया है. बिजली विभाग के कर्मी ने बताया कि एक घर में दो अलग-अलग कनेक्शन लगाए गए हैं. इसलिए उन्हें दो बिजली बिल जमा करने के लिए दिया गया है. पिंटू ने बताया कि गांव के किसी भी ग्रामीण के घर में दो बिजली कनेक्शन नहीं है. उन्होंने बताया कि 5 साल पहले राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत प्रत्येक ग्रामीणों के घर में नया मीटर लगाया जा रहा था. उस समय बिजली कर्मियों ने बताया था कि पुराने कनेक्शन में ही नया बिजली का मीटर लगाया जा रहा है.

पिंटू ने बताया कि पुराने कनेक्शन में नया कनेक्शन नहीं जोड़ा गया. इसकी जानकारी अब ग्रामीणों को दी गई है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा हैं. ग्रामीण फुलवंती देवी ने बताया कि गांव के जितने भी गरीब परिवार है. उन सभी के घरों में नया बिजली मीटर लगाया गया था. मीटर लगाने के 5 साल तक पुराने ही बिजली कनेक्शन के आधार पर बिजली बिल आता रहा. लेकिन अचानक बिजली विभाग ने एक साथ 5 साल का बिजली बिल जोड़कर ग्रामीणों को थमा दिया और कहा कि ग्रामीणों के घर में दो-दो बिजली कनेक्शन है.

बता दें कि इस गड़बड़ी का सूत्रधार राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना का क्रियान्वयन कर रही एजेंसी है. एजेंसी को जिन गरीब परिवार के घर बिजली का कनेक्शन नहीं है, उन्हें मुफ्त बिजली कनेक्शन लगाना है. लेकिन एजेंसी ने उन ग्रामीणों के घर में बिजली कनेक्शन जोड़ दिया, जिसके घर में बिजली कनेक्शन था. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि दो कनेक्शन की समस्या कुछ गांवों से आ रही है. कैंप लगाकर इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.