लातेहार में जंगली जानवर के हमले से ग्रामीण घायल, लोगों ने किया सड़क जाम

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 12:44 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 2:02 PM IST

wild animal attack in Latehar

लातेहार में जंगली जानवर के हमले (Wild animal attack in Latehar ) से ग्रामीण राजदेव सिंह घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जामकर हंगामा किया.

देखें वीडियो

लातेहारः जिले में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार की सुबह बेतला नेशनल पार्क (Betla National Park) से सटे केचकी पंचायत के लालीमाटी गांव में एक ग्रामीण पर जंगली जानवर हमला कर दिया. इस घटना में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.

यह भी पढ़ेंः वनकर्मियों पर भालू का हमला, मारनी पड़ी गोली

लालीमाटी गांव के रहने वाले राजदेव सिंह सोमवार को अपने घर से थोड़ी दूर पर स्थित खेत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक उन पर जंगली जानवर हमला कर दिया. घटना के बाद राजदेव सिंह जोर जोर से चिल्लाये तो आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. इसके बाद जंगली जानवर भाग निकला. ग्रामीणों ने घायल राजदेव सिंह को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.

घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि पीटीआर प्रशासन और वन विभाग जंगली जानवरों को नियंत्रित करने को लेकर ठोस कदम नहीं उठाती हैं, तब तक आंदोलन करते रहेंगे. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्वी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य कन्हैया सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय, थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के साथ साथ वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत करया. करीब 1 घंटे बाद जाम को हटाया गया.

घटनास्थल पर पहुंचे वन विभाग के वनपाल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. हमला करने वाला जानवर से संबंधित जानकारी ली जा रही है. सरकारी प्रावधान के तहत घायल व्यक्ति को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों को डरने की नहीं बल्कि सचेत रहने की जरूरत है.


ग्रामीणों की मानें तो इन दिनों इलाके में एक लेपर्ड का आतंक मचा हुआ है. पिछले दिनों भी जंगली जानवर के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई. ग्रामीणों ने कहा कि व्यक्ति पर हमला करने वाला जानवर लेपर्ड था. लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लकड़बग्घा हमला किया था. अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों को सावधान रहने की जरूरत है.

Last Updated :Jan 9, 2023, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.