CM Hemant soren Latehar visit: लातेहार में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, अंडे की सरकारी खरीद महिला उद्यमियों से करने का ऐलान

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 6:26 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 7:54 PM IST

cm-hemant-soren-latehar-visit-announcement-for-government-procurement-of-eggs-from-womens-industries

सीएम हेमंत सोरेन लातेहार दौरे पर सोमवार को कोने गांव पहुंचे. लातेहार दौरे पर कोने गांव में मुख्यमंत्री ने आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत की. लातेहार में हेमंत सोरेन ने अंडे की सरकारी खरीद महिला उद्यमियों से ही करने का ऐलान किया. साथ ही महिलाओं को अन्य कुटीर उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित किया.

लातेहार: लातेहार के कोने गांव में आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लातेहार दौरे पर कोने गांव पहुंचे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कोने गांव के शहीद नीलांबर पीतांबर के वंशजों को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान लगभग तीन करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया.

ये भी पढ़ें-CBI की विशेष अदालत में चारा घोटाला से जुड़े मामले की सुनवाई, लालू प्रसाद यादव ने रखा पक्ष

बता दें कि सोमवार को लातेहार के कोने गांव में आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी शिरकत की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड राज्य का जो विकास होना चाहिए वह अभी तक हो नहीं पाया है. यहां के ग्रामीण अभी तक अपने अधिकार से वंचित हैं. सरकार ग्रामीणों को उनके अधिकार उनके घर तक जाकर देने की योजना के तहत यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. ऐस ग्रामीण जो सरकारी कार्यालयों तक नहीं पहुंच पाते हैं, उन तक अब सरकारी कार्यालय खुद पहुंचकर उन्हें विकास योजनाओं का लाभ देंगे.

देखें पूरी खबर
भाजपा पर साधा निशानाआपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने झारखंड को जो घाव दिए हैं, उसे भरने में समय तो लगेगा. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार झारखंड के घाव को भरने के लिए जी जान से लगी हुई है. ग्रामीणों को अब विकास योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पाएगा.
cm-hemant-soren-latehar-visit-announcement-for-government-procurement-of-eggs-from-womens-industries
सीएम ने लातेहार में लोगों को संबोधित किया
महिला सशक्तीकरण पर जोरमुख्यमंत्री ने इस दौरान महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि गांव की महिलाओं को सशक्त बना कर ही राज्य का विकास किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि गांव की महिलाओं के उत्पादन को ही अब सरकारी योजनाओं में उपयोग किया जाएगा. सीएम ने कहा कि झारखंड में महिलाएं छोटे-छोटे उद्योग लगाएं, मुर्गी पालन पशु पालन आदि करें. मुर्गी पालन कर बड़े पैमाने पर अंडे का उत्पादन करें, सारे अंडों को जिला प्रशासन खरीदेगा और उसी अंडे का उपयोग सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जाएगा.
cm-hemant-soren-latehar-visit-announcement-for-government-procurement-of-eggs-from-womens-industries
लातेहार में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, अंडे की सरकारी खरीद महिला उद्यमियों से करने का ऐलान

ये भी पढ़ें-Rajya Sabha Suspension : कांग्रेस के 6 सांसदों समेत 12 राज्य सभा सदस्य निलंबित

लोगों से विकास योजनाओं से जुड़ने की की अपील

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ग्रामीणों से अपील की कि राज्य के विकास में योगदान दें. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में अकूत खनिज संपदा है. इसके बावजूद हम इसका उपयोग नहीं करते. जिससे हमारी संपत्ति का उपयोग कर दूसरे राज्य के लोग संपन्न हो रहे हैं और हम वहीं के वहीं रह जा रहे हैं. ऐसे में अब हमें भी अपनी संपत्तियों का सदुपयोग करना होगा .जिससे गांव का विकास होगा .गांव के विकास होने से ही राज्य का संपूर्ण विकास संभव है.

cm-hemant-soren-latehar-visit-announcement-for-government-procurement-of-eggs-from-womens-industries
लातेहार में सीएम ने शहीद नीलांबर-पीतांबर को दी श्रद्धांजिल
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने साधा भाजपा पर निशानाकार्यक्रम में झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सिर्फ हाथी उड़ाया है. झारखंड को लूटने का काम सिर्फ भाजपा ने किया है. परंतु अब भाजपा के दिन लद गए हैं. आने 10 वर्षों में झारखंड देश का नंबर वन राज्य होगा.विधायक और डीसी ने भी किया संबोधितकार्यक्रम में विधायक बैजनाथ राम और उपायुक्त अबु इमरान ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की जानकारी ग्रामीणों को दी. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद नीलांबर पितांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. वहीं शहीदों के वंशज रामनंदन सिंह खेरवार कोमल सिंह खेरवार और तेजू सिंह खेरवार को सम्मानित भी किया.
Last Updated :Nov 29, 2021, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.