Jharkhand Political Crisis मुख्यमंत्री यूपीए विधायकों समेत पहुंच सकते हैं नेतरहाट, बढ़ी हलचल

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 11:20 AM IST

Chief Minister may visit Netarhat along with UPA MLA

झारखंड में मचे सियासी घमासान के बीच लातेहार के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नेतरहाट में भी हलचल बढ़ गई है. दरअसल संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री अपने विधायकों के साथ नेतरहाट आ सकते हैं. Chief Minister may visit Netarhat

लातेहारः झारखंड की राजनीति में मचे भूचाल के बीच मुख्यमंत्री और सत्ताधारी दल के सभी विधायक झारखंड के पर्यटन क्षेत्रों का भ्रमण कर एकजुटता दिखा रहे हैं. इसी क्रम में संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री समेत अन्य लोग नेतरहाट भी पहुंच सकते हैं(Chief Minister may visit Netarhat). हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक किसी ने भी नहीं की है. परंतु संभावना को देखते हुए हलचल बढ़ गई है.


दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर माइनिंग लीज के लगे आरोप के बाद उनके विधायक की सदस्यता रद्द होने की संभावना प्रबल हो गई है. ऐसे में सत्ताधारी दल सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की रणनीति बनाने में जुटे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री समेत सत्ताधारी दल के विधायक झारखंड के खूंटी जिले में स्थित लतरातू डैम पहुंचकर वहां नौका विहार आदि कर पर्यटन का लुत्फ उठाए थे. शनिवार को ही यह अफवाह उड़ने लगी थी कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विधायक दल के लोग नेतरहाट पहुंचने वाले हैं. परंतु देर शाम जब मुख्यमंत्री समेत अन्य विधायक खूंटी से वापस रांची लौट गए तो इस संभावना पर विराम लग गया. परंतु रविवार को एक बार फिर चर्चा का बाजार गर्म है कि मुख्यमंत्री समेत अन्य विधायक नेतरहाट पहुंचेंगे.


अधिकांश होटल हैं बुकः नेतरहाट में स्थित अधिकांश प्राइवेट होटल पहले से बुक हैं. बताया जाता है कि बंगाल के पर्यटकों के द्वारा नेतरहाट के प्राइवेट होटलों को बुक कराया गया है. शनिवार और रविवार को वैसे भी नेतरहाट में पर्यटकों की भीड़ रहती है. इसीलिए यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि सरकारी स्तर पर होटलों को बुक कराया गया है अथवा नहीं.

सुरक्षा को लेकर तैयारीः इधर सुरक्षा को लेकर भी तैयारी दिख रही है. शनिवार को भी नेतरहाट में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को लगाया गया था. ऐसे में इस संभावना से इनकार भी नहीं किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री समेत अन्य विधायक नेतरहाट पहुंच सकते हैं. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि किसी भी स्तर से नहीं हो पाई है.

प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे नेतरहाटः जिले के कुछ प्रशासनिक अधिकारी भी नेतरहाट पहुंच गए हैं. परंतु इस संबंध में कोई भी अधिकारी यह नहीं बता रहा है कि सीएम अथवा विधायकों का भ्रमण कार्यक्रम नेतरहाट में होने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.