ऑनलाइन एजुकेशन के जरिए शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लाने की कवायद, जानिए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने और क्या कहा

author img

By

Published : Aug 16, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 9:44 PM IST

union minister of state for education annapurna devi emphasized on online education in koderma

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ऑनलाइन एजुकेशन पर जोर दिया है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल शिक्षा नीति पर 60 से 70 प्रतिशत काम हो चुका है और इसी के तहत बेहतर तालमेल के साथ राज्य में शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए कार्य किए जाएंगे.

कोडरमा: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Union Minister of State for Education Annapurna Devi) ने सोमवार को कोडरमा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण शिक्षा व्यवस्था (Education System) प्रभावित हुई. लेकिन ऑनलाइन एजुकेशन के जरिए शिक्षा को पटरी पर बनाए रखने के लिए प्रयास लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि दूरदर्शन (Doordarshan) और आकाशवाणी (Akashvani) के माध्यम से बच्चों की शिक्षा निर्बाध रूप से जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें- नौनिहालों पर दें ध्यानः लैपटॉप-मोबाइल का लगातार इस्तेमाल डाल रहा बुरा असर, जानिए क्या कहते हैं नेत्र चिकित्सक

जानकारी देतीं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी

कोविड के चलते पढ़ाई-लिखाई प्रभावित

कोडरमा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर वैश्विक महामारी कोरोना (Global Pandemic Corona) के कारण प्रदेश ही नहीं देश की भी शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई है. इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) पर चर्चा करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल शिक्षा नीति (Education Policy) पर लगभग 60 से 70 प्रतिशत काम हो चुका है और इसी के तहत राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर प्रदेश में शिक्षा की बेहतरी के लिए कार्य किए जाएंगे, इससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी. तकनीकी शिक्षा को लेकर उन्होंने बताया कि इसे प्रभावी बनाने के लिए 11 भारतीय भाषाओं में भी अब विद्यार्थी इंजीनियरिंग समेत तकनीकी शिक्षा की तैयारी (Technical Education Preparation) कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- सेना क्लर्क पद के लिए एएमयू दस्तावेज अस्वीकार्य, छात्र हुआ रिजेक्ट

नए कोर्सेस के लिए ट्रेनिंग

मीडियो को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि दीक्षा ऐप (Diksha App) के जरिए समग्र स्कूली शिक्षा को छात्रों के बीच पहुंचाया जा रहा है. नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के तहत नए-नए कोर्स के लिए 30 हजार से ज्यादा शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई है. जिससे आने वाले समय में छात्र-छात्राओं को इसका अधिक से अधिक लाभ मिलेगा.

Last Updated :Aug 16, 2021, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.