जन आशीर्वाद यात्राः केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार कोडरमा पहुंचीं अन्नपूर्णा देवी, सभी जिलों का करेंगी भ्रमण

author img

By

Published : Aug 16, 2021, 5:52 PM IST

annapurna devi reached koderma as a minister for the first time

केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार कोडरमा पहुंची अन्नपूर्णा देवी सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए राज्य के सभी जिलों का भ्रमण करेंगी. उनके आगमन से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह है.केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए सभी जिलों का दौरा करेंगी

कोडरमा: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Union Minister of State for Education Annapurna Devi) सोमवार से जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के जरिए सभी जिलों के भ्रमण के लिए निकल गई हैं. अपने आवास से रवाना होने के बाद अन्नपूर्णा देवी ने पूरे शहर का भ्रमण किया. उनके आगमन से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह है.

इसे भी पढ़ें- MODI CABINET EXPANSION: केंद्रीय मंत्रिमंडल में अन्नपूर्णा देवी के शामिल होने से झारखंड बीजेपी में खुशी की लहर

अन्नपूर्णा देवी आज पूरे शहर का भ्रमण करते हुए हजारीबाग पहुचेंगी, जहां रात्रि विश्राम के बाद वह मंगलवार से आगे के लिए रवाना होंगी. केंद्र में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अन्नपूर्णा देवी पहली बार कोडरमा पहुंचीं हैं. ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता उत्साहित होकर मंत्री अन्नपूर्णा देवी का स्वागत कर रहे हैं. चौक चौराहों के अलावा जगह-जगह लोगों ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का स्वागत किया.

देखें पूरी खबर

हर जिम्मेदारी निभाऊंगी- अन्नापूर्णा देवी

इस मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें केंद्र में शामिल किया गया है और जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, वह उस जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन करने का प्रयास करेंगी. अन्नपूर्णा देवी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी के शीर्ष नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.

annapurna devi reached koderma as a minister for the first time
मंत्री बनने के बाद अन्नापूर्णा देवी का कोडरमा आगमन

इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन एजुकेशन के जरिए शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लाने की कवायद, जानिए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने और क्या कहा

इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि राज्य के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक केंद्र की ओर से आयोजित योजनाओं का लाभ मिल सके. साथ ही राज्य का समुचित विकास हो.

annapurna devi reached koderma as a minister for the first time
जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए सभी जिलों का भ्रमण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.