कोडरमा में रोड रेज का मामला आया सामने, पुलिस के सामने होती रही मारपीट

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 6:07 PM IST

Etv Bharat

कोडरमा के झुमरी तिलैया में रोड रेज का मामला सामने आया है (Road Raid case in Koderma). यहां बीच बाजार में पुलिस के सामने मारपीट होती रही और पुलिस मूकदर्शन बनकर देखती रही. हालांकि जब मामला बढ़ा तो पुलिस ने बीच बचाव किया, लेकिन तबतक मारपीट में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो चुका था.

कोडरमा: झुमरी तिलैया शहर के व्यस्तम इलाके स्टेशन रोड में उस समय अफरातफरी मच गई जब बीच बाजार में एक स्कूल बस चालक और बोलेरो चालक में मारपीट होने लगी (Road Raid case in Koderma). पुलिस के सामने स्कूल बस चालक और बोलेरो चालक में मारपीट होती रही और पुलिस घटना स्थल पर मुकदर्शक बनी रही.

देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, स्कूली बच्चों से भरी बस झुमरी तिलैया के स्टेशन रोड होते हुए एड्डी बंगला रोड की ओर जा रही थी, इसी दौरान सड़क पर एक बोलेरो खड़ी थी. स्कूल बस चालक ने बोलेरो चालक को गाड़ी साइड करने को कहा और हॉर्न बजाने लगा. जिसके बाद बस चालक और बोलेरो चालक में नोकझोंक शुरू हो गई. इस दौरान वहां ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे एक पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने बस चालक और बोलेरो चालक के बीच हो रहे नोकझोंक को शांत कराने की जहमत नहीं उठाई. बस चालक और बोलेरो चालक में नोकझोंक इतनी बढ़ गयी कि दोनों ओर से मारपीट होने लगी. इस मारपीट में बोलेरे चालक का सिर फट गया और वह बुरी तरह घायल हो गया.

इधर, विवाद बढ़ता देख अन्य पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और बीच सड़क पर हो रही मारपीट को शांत करवाया. बोलेरो चालक को घायल करने के बाद बस चालक पुलिस की मौजूदगी में वहां से बस को मौके से भगाने में कामयाब रहा. गौरतलब है कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विभिन्न चौक-चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. बावजूद इसके पुलिस के रहते शहर में हमेशा जाम की स्तिथि बनी रहती है. हद तो तब हो जाती है जब पुलिस की मौजूदगी में ट्रैफिक को लेकर मारपीट हो जाती है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.