Koderma News: कोडरमा की दो बेटियों को मिला राष्ट्रपति सम्मान, घर आने पर हुआ जोरदार स्वागत
Published: Mar 10, 2023, 3:30 PM


Koderma News: कोडरमा की दो बेटियों को मिला राष्ट्रपति सम्मान, घर आने पर हुआ जोरदार स्वागत
Published: Mar 10, 2023, 3:30 PM
कोडरमा की दो बेटियों ने पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है. दोनों को राष्ट्रपति ने बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया है. समाज के उत्थान में दोनों का योगदान सराहनीय है.
कोडरमा: पूजा देवी और पार्वती देवी को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान से मंगलवार को सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में कोडरमा कि इन दोनों महिलाओं को सम्मानित किया. पूजा मरकच्चो प्रखंड के आर्कोसा की रहने वाली है. उन्हें यह सम्मान प्लास्टिक मुक्त अभियान को सार्थक बनाने के लिए दिया गया. वहीं पार्वती देवी कोडरमा प्रखंड के जरगा पंचायत की कंझाटांड़ निवासी हैं, उन्हें यह सम्मान जल संरक्षण में बेहतर प्रयास और उसे साकार करने में अहम भूमिका निभाने के लिए दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः Koderma News: जंगल से मिला रिटायर्ड वनकर्मी का शव, धारदार हथियार से की गई है हत्या
झारखंड से तीन महिलाओं हुआ था चयन: गौरतलब है कि स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान के लिए झारखंड से कुल तीन महिलाओं का चयन किया गया था. जिसमें से कोडरमा की रहने वाली दोनों महिलाएं राष्ट्रपति से सम्मान पाने के लिए नई दिल्ली रवाना हुई थीं. कोडरमा जिले के कई ऐसे गांव हैं जिनमें जल संरक्षण और स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक मुक्त अभियान को सरकार बनाने में ग्रामीण जुटे हुए हैं. पार्वती देवी अपने पंचायत की पंचायत समिति सदस्य भी हैं. वहीं पूजा देवी अपने पंचायत में वार्ड सदस्य के रूप में निर्वाचित हुईं हैं. ये दोनों महिलाएं पंचायती राज्य व्यवस्था को सुदृढ़ कर रहीं हैं और भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अहम भूमिका निभा रही हैं.
घर वापस आने के बाद जोरदार स्वागत: इधर कोडरमा की दोनों महिलाओं को जल संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त अभियान में बेहतर करने और राष्ट्रपति से सम्मान मिलने पर कोडरमा के लोग गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. इन दोनों महिलाओं ने जल संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लोगों को इस अभियान से जोड़कर जल संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल बनाया. राष्ट्रपति से सम्मान मिलने पर इन दोनों महिलाओं के गांव के लोग काफी उत्साहित नजर आ रहें हैं राष्ट्रपति से सम्मान मिलने पर जब ये महिलाएं अपने गांव लौटीं तो इन महिलाओं का जोरदार तरीके से ग्रामीणों ने स्वागत किया और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
