Koderma News: H3N2 वायरस से निपटने के लिए कोडरमा तैयार, सदर अस्पताल में सभी जरूरी तैयारी पूरी
Published: Mar 18, 2023, 2:07 PM


Koderma News: H3N2 वायरस से निपटने के लिए कोडरमा तैयार, सदर अस्पताल में सभी जरूरी तैयारी पूरी
Published: Mar 18, 2023, 2:07 PM
कोरोना के बाद देशभर में इन दिनों H3N2 वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर कोडरमा का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है. राज्य सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी होने के बाद सदर अस्पताल में सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
कोडरमा: H3N2 वायरस के प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं इसके तहत कोडरमा सदर अस्पताल में व्यापक तैयारी की जा रही है. वायरस से निपटने के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड का एक अलग वार्ड तैयार किया गया है. जहां जरूरत पड़ने पर H3N2 वायरस से पीड़ित लोगों को इलाज के लिए भर्ती किया जाएगा. इस वार्ड में ऑक्सीजन के साथ-साथ वेंटिलेटर की भी सुविधा मौजूद है.
डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की बनायी गई टीमः इसके अलावा H3N2 वायरस को लेकर डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम भी बनायी गई है. उन्हें इस वायरस से निबटने के लिए जरूरी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. कोडरमा सदर अस्पताल में वायरस को लेकर जरूरी दवाओं का स्टॉक भी उपलब्ध करा लिया गया है. राज्य सरकार से मिले निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग इस वायरस से निबटने के लिए तैयार दिख रहा है.
H3 N2 के लक्षण साधारण फ्लू की तरहः इस बीमारी में लोगों को खांसी और बुखार की शिकायत होती है, जो काफी लंबे समय तक बनी रहती है. इस संबंध में कोडरमा के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि इस वायरस में भी कोविड जैसे ही फ्लू के लक्षण दिखते हैं. हालांकि जिले में इससे संबंधित एक भी केस अब तक प्रकाश में नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इस वायरस से निबटने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
कोडरमा सदर अस्पताल में सभी जरूरी सुविधाएं मौजूदः बता दें कि सदर अस्पताल कोडरमा में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ डॉक्टरों की टीम लोगों को बेहतर चिकित्सीय सेवा देने को तैयार हैं. वहीं कोडरमा के सदर अस्पताल में हर दिन चिकित्सीय सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है.
