नक्सलियों की तलाश में निकली टीम ने अफीम माफियाओं को दबोचा, 7 लाख का अफीम और 6 लाख रुपये बरामद

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 9:34 PM IST

ETV Bharat

खूंटी में नक्सलियों की तलाश में निकली पुलिस की टीम ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से लगभग 7 लाख रुपये का अफीम और 6 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. दोनों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

खूंटी: जिले में सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. गुरुवार को भी सीआरपीएफ और अड़की पुलिस ने संयुक्त रूप से जंगल में अभियान चलाया. लेकिन इस दौरान नक्सली तो नहीं मिले. लेकिन जंगलों से नशे का कारोबार करने वाले अफीम माफिया पकड़े गए. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने लगभग 7 लाख रुपए और 6 लाख रुपये का अफीम बरामद किया है.

इसे भी पढे़ं: लातेहार में अफीम तस्कर गिरफ्तार, 30 बोरियों में रखे थे नशीला पदार्थ


एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि तिंतिला और मदहातु के जंगल में सीआरपीएफ 133 बटालियन और अड़की पुलिस संयुक्त ऑपरेशन पर निकली थी. बंटिया और चटुमहुटुव के बीच चाड़ाडीह की तरफ से तेज गति से आ रही एक बाइक को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन चालक और तेजी से बाइक को भागने लगा. जिसे सीआरपीएफ के जवानों ने खदेड़कर दबोच लिया. सुरक्षाबलों ने जब युवकों की तलाशी ली तो उसके पास से अफीम और नगदी बरामद हुआ.

किसानों से अफीम की खरीददारी

गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम रौकन मुंडा और लक्ष्मण मुंडा बताया. दोनों अड़की थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने उसके पास से वजन करने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन, दो मोबाइल और बाइक भी बरामद किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जंगल के अंदर के इलाके से किसानों से अफीम खरीद कर बाहरी तस्करों के सहारे जिले से बाहर भेजा जाता है. पुलिस पूछताछ में मिली सूचना के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढे़ं: चतरा: 5 लाख रुपये की अफीम बरामद, तस्कर गिरफ्तार

छापेमारी दल में ये थे शामिल


छापेमारी टीम में डीएसपी अमित कुमार, सीआरपीएफ 133 के उप समादेष्टा हामिद खान, निरीक्षक बलजीत कुमार सिंह, अड़की थानेदार पंकज कुमार दास, पुअनि शिवम राज, पुअनि सुशांत सुण्डी, पुअनि प्रदीप सवैयां, 133बी सीआरपीएफ मारंगहादा के सशस्त्र बल, अड़की थाना के सैट की टीम के अलावा अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.