President in Jharkhand: भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर राष्ट्रपति का आगमन, 1500 जवानों के कंधे पर होगी सुरक्षा की जिम्मेदारी
Published: May 24, 2023, 10:56 AM


President in Jharkhand: भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर राष्ट्रपति का आगमन, 1500 जवानों के कंधे पर होगी सुरक्षा की जिम्मेदारी
Published: May 24, 2023, 10:56 AM
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के तीन दिवसीय झारखंड दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति खूंटी जाएंगी. यहां वे केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय की ओर से महिलाओं के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.
खूंटी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. गुरुवार (25 मई) को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी का राज्य स्तरीय अधिकारी लगातार जायजा ले रहे हैं. सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी रहेगी. इसके साथ ही सीसीटीवी से कार्यक्रम पर नजर रखी जाएगी. भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर राष्ट्रपति के आगमन को खास बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.
व्यवस्था में कहीं कोई कमी न रह जाये इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है. वीवीआईपी और वीआईपी गेस्ट के लिए अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. मंगलवार (23 मई) को राज्य और जिले के वरीय अधिकारियों ने सभा स्थल का जायजा लिया. राष्ट्रपति की सुरक्षा में चार आईपीएस, 10 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर रैंक के अफसर के अलावा 1500 जवान तैनात रहेंगे. जबकि दो दर्जन से अधिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ती की गई है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में स्वयं सहायता की महिलाएं समेत अन्य क्षेत्र से महिलाएं शामिल होंगी. एक साथ एक छत के नीचे हजारों की संख्या में महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की गई है. खूंटी में एसएचजी की महिलाएं बड़े पैमाने पर आर्थिक सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ाकर बेहतर कार्य कर रही हैं. साथ ही तेजस्विनी के माध्यम से किशोरियों ने भी बेहतर जागरूकता अभियान चलाकर जिले के विकास में अपना योगदान दिया है. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अशिक्षित होते हुए भी आजीविका के माध्यम से आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने की ओर अग्रसर हैं. ये सभी राष्ट्रपति के कार्यक्रम में भाग लेंगी. गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिनों के झारखंड दौरे पर है. बुधवार (24 मई) को रांची में रहेंगी. वहीं गुरुवार को खूंटी में उनका कार्यक्रम है.
