खूंटी में हिंसक झड़प को नियंत्रित करने में लगे 20 घंटे, शहर के चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबलों की नजर

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 7:40 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 7:50 PM IST

security forces deployed in khunti

खूंटी में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. रमजान और रामनवमी को लेकर खूंटी के चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबलों की नजर है. इसके अलावा प्रशासन ने गुरुवार को शांति समिति की बैठक भी बुलाई है.

खूंटी: दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद खूंटी जिले में स्थिति को नियंत्रित करने में 20 घंटे लग गए. सीआरपीएफ, आईआरबी, एसआईआरबी और आरएएफ के जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा तब जाकर जिले में शांति कायम हो सकी. रमजान और रामनवमी को लेकर खूंटी के हर हिस्से पर कड़ी नजर रखने के लिए शहर को पांच जोन में बांटा गया है. सभी जोन के लिए पांच मजिस्ट्रेट और प्रत्येक मजिस्ट्रेट के लिए 20-20 जवानों को लगाया गया है. रामनवमी अखाड़ा से लेकर मस्जिद के गलियों तक जवानों को तैनात कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: दो गुटों के बीच झड़प के बाद खूंटी बंद, तोरपा थाना में विधायक ने दिया धरना

खूंटी में मंगलवारी जुलूस को लेकर भड़की हिंसा के बाद दोनों गुटों से जिला प्रशासन ने संवाद स्थापित कर उनसे अमन चैन कायम करने की अपील की है. जिला प्रशासन ने कहा है कि गुरुवार को शांति समिति की बैठक की जाएगी, जिसमें सभी समुदाय के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध लोग भी रहेंगे. डीसी शशि रंजन ने कहा कि शहर के हर कोने पर नजर रखी जा रही है और अगर कोई उपद्रव करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी.

शशि रंजन, डीसी

प्रशासन ने रामनवमी और रमजान को देखते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. रामनवमी जुलूस निकालने को लेकर चिन्हित जगहों और चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी. लोहे की बैरिकेडिंग के आलावा कई जगहों को बांस का घेरा बनाकर घेर दिया जाएगा. ताकि कोई भी उस घेरे को पार नहीं कर सके. इसके अलावा ड्रोन कैमरे से संवेदनशील इलाकों में निगरानी रखी जाएगी. किसी भी उपद्रव से निपटने के लिए मजिस्ट्रेट और पर्याप्त जवानों को अलग-अलग जोन में जिम्मेदारी सौंपी गई है. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में दोनों गुटों के प्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों से अपील की गई है.

Last Updated :Apr 6, 2022, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.