खूंटी पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, दोहरे हत्याकांड का है आरोपी

author img

By

Published : Jan 10, 2023, 9:52 AM IST

Khunti police arrested three criminals

खूंटी पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा (Disclosure of double murder) किया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन आरोपी फरार हैं, जिसकी गिरफ्तार को लेकर छापेमारी की जा रही है.

जानकारी देते डीएसपी

खूंटीः अड़की थाना क्षेत्र में 12 दिनों पहले अज्ञात अपराधियों ने टाटा मैजिक के ड्राइवर और खलासी की हत्या कर दी. इस दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में घाघरा गांव के रहने वाला शंकर लोहरा उर्फ काड़े, राम सिंह मुंडा उर्फ राय सिंह मुंडा और सोहराय मुंडा उर्फ रुंडा शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में उपयोग किए गए हथियार यानी कुल्हाड़ी, एक दौली और एक टाटा मैजिक जेएच 10 बीए 7032 को बरामद किया है.

यह भी पढ़ेंः Murder in Khunti: खूंटी में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या, हिरासत में परिजन

खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मैजिक चालक के साथ रहने वाली एक महिला ने अपने पांच संबंधियों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दी थी. हालांकि, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिनकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है. उन्होंने कहा कि हत्याकांड के मास्टरमाइंड महिला 2 बच्चों की मां है. उन्होंने कहा कि सात साल पहले महिला अपने पति से अलग हो गई थी और कुछ साल पहले मैजिक चालक संजय बड़ाईक के संपर्क में आई. करीब तीन वर्षों से संजय बड़ाईक के साथ रांची के तुपुदाना में एक किराए के मकान में रहकर रेजा का काम करती थी.

डीएसपी ने बकाया कि दो-चार माह पहले महिला का संजय के साथ किसी बात पर विवाद हो गया. इस विवाद के बाद संबंध में कड़वाहट आने लगा. 23 दिसंबर को महिला अपने गांव अड़की के घाघरा चली गई. 27 दिसंबर को महिला ने संजय को फोन की और विवाद खत्म करने को लेकर गांव बुलाई. संजय अपने खलासी रामू सिंह के साथ महिला के गांव पहुंचा तो महिला ने अपने पांच रिश्तेदारों के साथ मिलकर संजय और खलासी रामू सिंह को धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों शवों को बदानी गांव के गंगदा जंगल में फेंक दिया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया है. इसके साथ ही महिला सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.