मसाले की जगह भेजते थे 'मौत का सामान'! खरीदने से पहले हो जाएं अलर्ट

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 9:07 PM IST

adulterated spice business in Khunti

खूंटी में पुलिस ने नकली मसाला बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और 20 लाख रुपए का नकली मसाला के साथ नामी कंपनियों के रैपर जब्त किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

खूंटी: नकली मसाला के धंधे में शामिल तीन आरोपियो को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो टन नकली मसाला जब्त किया है. नकली मसाले का कारोबार रांची जिला के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम इलाके से किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: तालिबान के मुद्दे पर बोले जफर इस्लाम- सरकार वेट एंड वॉच की स्थिति में, देश हित को देखते हुए लेंगे फैसला

20 लाख का मसाला जब्त

रांची के मधुकम में ब्रांडेड कंपनियों के नकली मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा भी खूंटी पुलिस ने किया है. यहां से खूंटी पुलिस ने कई ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में पैक करीब ढाई टन मसाला भी जब्त किया. जिसमें हल्दी, मिक्स मसाला, सौंफ, मिर्च, जीरा, गोलमिर्च समेत कई अन्य मसाला शामिल है. बाजार मूल्य के अनुसार लगभग 20 लाख का नकली मसाला पुलिस ने जब्त किया है.

देखें पूरी खबर

कंपनी मालिक की शिकायत पर कार्रवाई

एक ब्रांडेड मसाला कंपनी के संचालक मधुसूदन अग्रवाल ने खूंटी पुलिस को नकली मसाला के कारोबार की लिखित शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. मधुसूदन अग्रवाल ने पुलिस को बताया था कि कुछ लोग ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली मसाला लेकर दुकानों में घूम रहे हैं और ऑर्डर ले रहे हैं. इससे उनकी कंपनी को हर साल लाखों का नुकसान हो रहा है. साथ ही आम लोगों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ हो रहा है.

नकली मसाला के कारोबार की जानकारी मिलते ही जिला एसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई का आदेश दिया. गठित टीम में विश्वजीत ठाकुर और बिरजू प्रसाद ने खूंटी पुलिस के जवानों के साथ कार्रवाई करते हुए पहले दो आरोपियों को हिरासत में लिया. आरोपियों के पास से करीब 32 क्विंटल नकली मसाला जब्त किया गया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी प्रमोद कुमार साव और राव शेखर ने अपने तीसरे साथी का खुलासा किया. पुलिस ने रांची के मधुकम इलाके से तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया.

कई साल से बना रहे थे नकली मसाला

गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मधुकम इलाके में फैक्ट्री स्थापित कर वे नकली मसाला बना रहे हैं. आरोपियों के बयान का सत्यापन करते हुए खूंटी पुलिस की गठित टीम ने सुखदेव थाना क्षेत्र के मधुकम इलाके में जब छापामारी की तो भारी मात्रा में नकली मसाला, नकली मसाला बनाने वाले उपकरण और पैकिंग करने वाले रैपर, रोल और प्रिंटर मशीन बरामद किया. पुलिस ने जब्त मसालों को रांची के फूड इंस्पेक्टर से जांच कराई तो सभी मसाले नकली पाए गए. मसालों का सैंपल जांच के लिए एफएसएल को भेज दिया गया है. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जल्द ही अन्य सभी आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.