अवैध अफीम के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई जारी, एक सप्ताह के भीतर 100 एकड़ में लगे अफीम नष्ट

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 3:46 PM IST

Khunti police action against illegal opium

खूंटी पुलिस अवैध अफीम के कारोबार पर नकेल कसने की पूरी कोशिश कर रही है. जिले में लगातार अवैध अफीम के खिलाफ कार्रवाई जारी है. अब तक हजारों एकड़ में की गई अफीम की फसल पुलिस नष्ट कर चुकी है, सोमवार को 57 एकड़ में लगे अफीम बर्बाद किए गए हैं. वहीं मंगलावर को भी यह कार्रवाई जारी है.

खूंटी: जिले में अवैध अफीम के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. ढाई महीने से चल रहे इस अभियान में अब तक हजारों एकड़ में लगी फसलों को नष्ट किया जा चुका है, जबकि सोमवार शाम तक खूंटी पुलिस और एसएसबी की सयुंक्त कार्रवाई से लगभग 57 एकड़ अवैध अफीम की फसल को नष्ट किया गया. खूंटी पुलिस के जवान और एसएसबी के जवानों ने कंधों में हथियार और हाथों में लाठी लेकर जंगलों के बीच लगाई गई अफीम की खेतों को नष्ट किया. अफीम के खिलाफ यह कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही.

ये भी पढ़ें: खूंटी में नशे के कारोबार पर नकेलः स्थानीय भाषा में जन जागरुकता अभियान से ग्रामीण हो रहे सजग

खूंटी जिला पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, सीआरपीएफ 94 बटालियन और सैट के जवानों के द्वारा हर दिन अभियान चलाकर अफीम की अवैध फसलों को नष्ट किया जा रहा है, लेकिन हर दिन अफीम के बड़े-बड़े नए पैच मिलते जा रहे हैं, जिसे नष्ट करने में पुलिस जुटी हुई है. एसपी अमन कुमार ने सख्त निर्देश जारी किया है कि हर हाल में अफीम को समूल रूप से नष्ट किया जाए.

सशस्त्र सीमा बल और अड़की थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अड़की थाना क्षेत्र के बाड़ीनिजकेल पंचायत अंतर्गत चाड़ाडीह गांव में 15 एकड़ में लगे पोस्ते की फसलों को नष्ट कर दिया. वहीं, मारंगहादा थाना क्षेत्र के बोकडे हेस्सा गांव में भी बड़े पैमाने पर अफीम के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसमें 27 एकड़ में लगे अफीम की फसलों को नष्ट कर दिया गया. पुलिस अफीम की फसल को नष्ट करने के लिए ट्रैक्टर का भी इस्तेमाल कर रही है.

खूंटी एसपी ने दी जानकारी: एसपी अमन कुमार ने बताया कि अड़की के डोम्बारी गांव में 5 एकड़ में लगे अफीम की फसलों को ट्रैक्टर से नष्ट किया गया है. सोयको थाना क्षेत्र के रूगड़ी और नामसिली गांवों में जिला पुलिस ने पांच एकड़ में लगे अफीम की फसलों को नष्ट कर दिया है. मुरहू थाना क्षेत्र के कोलोम्दा नाला के किनारे साढ़े चार एकड़ में लगे पोस्तो की फसलों को पुलिस ने नष्ट कर दिया गया.

अभियान में कौन-कौन शामिल: अफीम की खेती के खिलाफ अभियान में 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल की एफ कंपनी, हूंठ के सहायक कमांडेंट अ६जीत उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक खेम सिंह, मखाना राम, केदारा राम, प्रदीप भराली के अलावा मुरहू थाना प्रभारी चूड़ामनि टुडू, अड़की थाना प्रभारी मोहम्मद इकबाल, सोयको थाना प्रभारी रितेश कुमार साहू समेत अन्य जवान शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.