Khunti News: गर्मी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त, स्वस्थ रहने के लिए लोगों ने अपनाया ये उपाय
Published: May 20, 2023, 11:50 AM


Khunti News: गर्मी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त, स्वस्थ रहने के लिए लोगों ने अपनाया ये उपाय
Published: May 20, 2023, 11:50 AM
खूंटी में लगातार तापमान बढ़ाता जा रहा है. लोगों का घरों से निकलना कम हो गया है. वहीं छाता के प्रयोग के साथ इस गर्मी में बचने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों का भी सहारा ले रहे हैं.
खूंटी: जिले में एक बार फिर तापमान बढ़ने लगा है. लगातार तापमान बढ़ने से लोगों की दैनिक दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है. खूंटी की बात करे तो यहां का तापमान 42 से 44 डिग्री तक पहुंच गया है. इस तपती गर्मी में लोग खुद को स्वस्थ रखने के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं. कुछ लोग शीतल पेय पदार्थ का सेवन कर इस गर्मी में राहत ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ranchi News: रांची का मौसम हुआ सुहावना, रिमझिम फुहार ने तपिश से दी राहत
इन पेय पदार्थों का लोग कर रहे सेवन: प्रचंड गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. सुबह 11 बजे के बाद से ही तेज धूप से लोग बेहाल हो जाते हैं. वहीं, जरूरी होने पर ही दोपहर में घर से निकलना पसंद कर रहे हैं. दोपहर में तपती गरमी से बचने के लिए लोग छाता का प्रयोग तो कर ही रहे हैं. इसके साथ ही पेय पदार्थों का बाजार भी खूब चल रहा है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग लस्सी, मैंगो जूस, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, कुल्फी, नींबू पानी, सत्तू पानी, जलजीरा के साथ-साथ गन्ने का जूस का सेवन कर रहे है.
गन्ने जूस की कीमत भी 20 से 25 रुपये तक हो गयी है. गन्ने का जूस बेचने वाले ने बताया कि लगातार बढ़ती गरमी के कारण इसकी डिमांड बढ़ी है. सड़क किनारे गन्ना जूस उपलब्ध होने के कारण राहगीर चलते चलते गन्ना जूस से अपनी प्यास बुझाते हैं. एक दिन में जूस बेचकर ये 500 से 1200 रुपये तक कमाई कर लेते हैं. इसके साथ ही कई दुकानदार ठंडा पेय बेचकर 3 से 4 हजार तक की कमाई कर लेते हैं.
