15 साल में भी पूरा नहीं हो पाया कस्तूरबा गांधी स्कूल भवन, छात्राओं को हो रही परेशानी

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 10:06 PM IST

kasturba-gandhi-school-building-not-completed-even-in-15-years-in-khunti

खूंटी में कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल की बिल्डिंग 15 वर्ष में भी पूरा नहीं हुआ है. इसको लेकर यहां की छात्राओं को पानी के लिए बाहर तो जाना ही पड़ता है, इसके अलावा और कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है.

खूंटीः झारखंड के अतिनक्सल प्रभावित खूंटी जिला के अड़की प्रखंड क्षेत्र का कस्तूरबा स्कूल बदहाली की कहानी कह रहा है. कस्तूरबा स्कूल के बच्चों को पीने और नहाने के लिए स्कूल कैंपस से बाहर जाना पड़ता है. क्योंकि इसकी नयी इमारत का निर्माण कार्य साल 2006 से शुरू हुआ, पर 2021 तक भी इसका काम अधूरा है. जिससे छात्राओं को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पानी की किल्लत, छात्राएं परेशान

अड़की के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं प्रतिदिन पानी के जुगाड़ में अपना अधिकांश समय गंवा देती हैं. इसकी वजह एक सोलर संचालित लघु जलमीनार है. लेकिन मौसम साफ नहीं रहने से जलमीनार में पानी की सप्लाई बेहतर नहीं होता है. एक बोरिंग भी स्कूल कैंपस में है, पर बरसात के मौसम में भी उस बोरिंग से पानी नहीं मिलता.

देखें पूरी खबर

स्कूल के बाहर एक बोरिंग है, उससे एकमात्र नल से पानी की आपूर्ति छात्राओं को की जाती है. इससे सुबह, दोपहर शाम हर वक्त छात्राओं को पानी के लिए समय गंवाने के लिए विवश होना पड़ता है. छात्राएं कहती हैं कि उन्हें पानी के लिए बहुत परेशान होना पड़ता है.

Kasturba School building not completed even in 15 years in Khunti
स्कूल के बाहर पानी भरती छात्राएं

इस पर जिला शिक्षक अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र पांडेय ने कहा कि विद्यालय भवन निर्माण समेत अन्य चीजों को लेकर हमने विद्यालय का निरीक्षण किया था. लेकिन ना तो किसी शिक्षिका, ना वार्डेन और ना ही छात्राओं ने पानी की समस्या को लेकर कोई जानकारी दी. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन बिल्डिंग का अवलोकन किया और भवन निर्माण कार्य को जल्द पूरा करवाने संबंधी निर्देश संबंधित विद्यालय समिति को दिया है.

इसे भी पढ़ें- इस विद्यालय में छात्राओं ने आज तक नहीं रखा कदम, जानें क्या है कारण

उन्होंने यह भी कहा कि बिल्डिंग निर्माण कार्य अब तक पूर्ण नहीं होने से यहां की करीब साढ़े चार सौ छात्राओं को परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति को मैंने कहा था कि जितना निर्माण कार्य पूर्ण होता है उसकी मापी कर भुगतान के लिए भेजने का दायित्व समिति का है, पर अब तक विद्यालय समिति ने कार्य पूरा नहीं किया है.

kasturba-gandhi-school-building-not-completed-even-in-15-years-in-khunti
निर्माणाधीन कस्तूरबा आवासीय विद्यालय
स्थानीय जनप्रतिनिधि सीता नाग ने कहा कि अधूरे विद्यालय भवन निर्माण संबंधी मामले को अगर विद्यालय प्रबंधन समिति लिखकर भेजे तो जिला स्तर पर होने वाली जिला स्तरीय बैठक में विद्यालय मरम्मती कार्य के लिए समुचित राशि मुहैया करायी जा सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय से विद्यालय निर्माण का कार्य चल रहा है लेकिन अब तक पूरा नहीं किया गया है. तय समय पर भवन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से छात्राओं की बढ़ती संख्या के कारण क्लास रूम की दिक्कतें सामने आ रही हैं.
kasturba-gandhi-school-building-not-completed-even-in-15-years-in-khunti
छात्रावास का निर्माण अधूरा
kasturba-gandhi-school-building-not-completed-even-in-15-years-in-khunti
अब तक पूरा नहीं हुआ निर्माण कार्य
नक्सल प्रभावित इलाका अड़की के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में दूर-दराज की गरीब परिवार की छात्राएं और ट्रैफिकिंग की शिकार बच्चियां अपना भविष्य संवारने आयी हैं. लेकिन उन्हें यहां समुचित सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही है.
Last Updated :Sep 14, 2021, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.