अधिकारी की अभद्रता! खूंटी शिक्षा विभाग के कर्मी त्रस्त और आतंकित

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 9:37 PM IST

employees-upset-due-to-indecent-behavior-of-khunti-dse-dr-mahendra-pandey

खूंटी डीएसई डॉ. महेंद्र पांडेय के अभद्र व्यवहार से कर्मचारी परेशान हैं. डीएसई डॉ. महेंद्र पांडेय की डांट से जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का कर्मी कार्तिक भगत बीमार पड़ गया.

खूंटीः नक्सल प्रभावित खूंटी जिला में शिक्षा विभाग के डीएसई डॉ. महेंद्र पांडेय के अड़ियल रुख और अभद्र व्यवहार से कर्मचारी आतंकित होने लगे हैं. गुरुवार को जिला शिक्षा विभाग में पदस्थापित डीएसई डॉ. महेंद्र पांडेय की डांट एक कर्मी को भारी पड़ गया. उस डांट के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के कर्मी कार्तिक भगत की तबीयत काफी बिगड़ गई.

इसे भी पढ़ें- फिर सुर्खियों में DSE: प्रताड़ना और सैलरी रोकने का आरोप, अल्पसंख्यक माध्यमिक स्कूलों का वेतन महीनों से लंबित

दफ्तर में डांट के बाद बेहोश हुए कर्मी को कर्मचारियों की ओर से उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के साथ लिपिक कार्तिक भगत को रांची ले जाया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक के व्यवहार से खफा कार्यालय कर्मियों ने दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को पत्र लिखकर इस घटना की जानकारी दी और डीएसई पर विभागीय कार्रवाई करने की मांग की.

कर्मचारियों ने डीएसई पर अभद्रता का आरोप लगाया

डीएसई के आतंक के किस्से शिक्षा विभाग की चहारदीवारी के भीतर ही बंद थी. लेकिन डीएसई की डांट से शिक्षा विभाग के एक कर्मी की तबीयत इतनी ज्यादा बिगड़ा गयी कि उसे अस्पताल पहुंचाना पड़ा. इसके बाद डीएसई के अड़ियल रुख और अभद्रता की पोल परत-दर-परत खुलने लगी है.


इस मामले को लेकर खूंटी जिला शिक्षा विभाग के कर्मियों ने कहा कि डीएसई पर कार्रवाई नहीं होने पर सभी कर्मचारी कलम बंद हड़ताल पर चले जाएंगे. जानकारी के अनुसार लिपिक कार्तिक भगत बुधवार को डीएसई डॉ. महेंद्र पांडेय के कार्यालय कक्ष मे जाकर पेंशन संबंधी किसी फाइल के निपटारे की बात कह रहे थे. जिसको लेकर डीएसई भड़क गए एवं लिपिक को जमकर डांट लगायी, जिससे लिपिक मौके पर बेहोश होकर गिर गया. जिसके बाद कार्यालय कर्मियों ने इलाज के लिए कर्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- खूंटी: शिक्षकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर DSE के खिलाफ आंदोलन का एलान, न्याय की कर रहें मांग

इस मामले को लेकर डीएसई डॉ. महेंद्र पांडेय ने कर्मचारियों के आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि लिपिक की तबीयत बिगड़ने में उनका कोई हाथ नहीं है. षड्यंत्र के तहत उन्हें बदनाम करने की साजिश की जाती है. उन्होंने कहा कि अफसर के नाते डांट फटकार लगाना काम है ताकि कार्यालय में काम होता रहे. उन्होंने कहा कि पेंशन संबंधी मामलों की फाइल कर्मी खुद ही दबाकर बैठे हैं और आरोप हमपर लगा रहे, जो सरासर बेबुनियाद है. वहीं उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी अगर मामले पर जब पूछा गया था तो वो नर्वस हो गए.

आरोपी पर सफाई देते डीएसई

उन्होंने कहा कि कार्यालय के कर्मियों की लेटलतीफी के कारण कार्यालय का कार्य प्रभावित होता है, बार-बार निर्देश के बावजूद कर्मियों की ओर से कोई भी रिपोर्ट समय पर उपलब्ध नहीं कराया जाता जिसके कारण कई रिपोर्ट समय पर हेड ऑफिस नहीं भेजे जाते हैं.

लेकिन अब डीएसई कार्यालय के कर्मचारी, लिपिक भी डीएसई के नकारात्मक रवैये की खुलकर चर्चा करने लगे हैं. कल तक अपनी नौकरी से हाथ धोने के डर से शिक्षक और कर्मचारी डीएसई के शोषण और अत्याचार के मामलों को आतंक के कारण शिक्षा विभाग की चहारदीवारी से बाहर नहीं निकालते थे. अब जिला के शिक्षक और शिक्षा विभाग के कर्मचारी लिपिक सभी डीएसई के खिलाफ मोर्चा खोलने को तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें- उपायुक्त ने DSE और शिक्षकों के विवाद की जांच के लिए की टीम गठित, शिक्षकों ने लगाए थे आरोप


पूर्व में भी जिला के शिक्षक डीएसई से खासे नाराज रहे हैं, उस वक्त भी मामला क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल तक पहुंचा था. शिक्षकों से अभद्र व्यवहार और फाइलों को लंबे समय तक लटकाकर रखने से शिक्षकों के साथ-साथ रिटायर्ड शिक्षक भी पेंशन भुगतान के लिए ऑफिस का चक्कर काट-काटकर परेशान होकर वापस चले जाते थे. डीएसई के अमानवीय और अभद्र व्यवहार से कल तक सिर्फ विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाएं त्रस्त थीं.

Last Updated :Sep 16, 2021, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.