Illegal Sand Lifting In Khunti: खूंटी में 5500 सीएफटी अवैध रूप से डंप बालू जब्त, दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Illegal Sand Lifting In Khunti: खूंटी में 5500 सीएफटी अवैध रूप से डंप बालू जब्त, दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
खूंटी में बालू के अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है. डीसी के निर्देश पर टीम ने रनिया में छापेमारी कर अवैध रूप से डंप बालू जब्त किया है. साथ ही प्रशासन ने बालू के अवैध खनन मामले में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
खूंटी: बालू के अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. टीम ने रनिया के सुदूरवर्ती इलाके में छापेमारी कर 5500 सीएफटी अवैध रूप से डंप बालू को जब्त किया है. टीम ने मामले में दो बालू तस्करों पर रनिया थाना में एफआईआर दर्ज करायी है. 5500 सीएफटी डंप बालू का सरकारी मूल्य 41250 है, जबकि बाजार मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपए से अधिक का बताया जा रहा है. लगभग 10 हाइवा बालू जब्त किया गया है.
डीसी के निर्देश पर टीम ने की कार्रवाईः इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी ने बताया कि डीसी के निर्देश पर गठित टीम रनिया, तोरपा और कर्रा प्रखंड क्षेत्र में लगातार दबिश बनाए हुई है. साथ ही क्षेत्र में सूचनातंत्र को पहले से मजबूत कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों से अवैध खनन और परिवहन की शिकायतें मिल रही थी. जिसपर खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर डंप बालू को जब्त कर नीलाम कर दिया है और दर्जनों हाइवा जब्त कर लिया है.
प्रशासन ने दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकीः खनन पदाधिकारी ने बताया कि सूचना पर औचक निरीक्षण में पाया कि रनिया थाना क्षेत्र में कोयल नदी से अवैध बालू का खनन कर केनबांकी गांव के ओहदारटोली और कराकेल गांव में अवैध रूप से डंप किया गया था. जांच के दौरान 5500 सीएफटी बालू डंप पाया गया. इस दौरान टीम ने बालू को सीज कर स्थानीय मुखिया और रनिया थाना के जिम्मे दे दिया है. साथ ही केनबांकी गांव के ओहदारटोली और कराकेल गांव के भोला साहू और कलिंदर ओहदार के खिलाफ खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 2015 की धारा 4 एवं 21, झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 (यथा संशोधित) के नियम 54 एवं झारखंड खनिज 2017 के नियम 7 एवं 13 तथा आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.
