Khunti News: खूंटी में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, 5 हजार से ज्यादा घरों में स्वास्थ्य विभाग ने किया सर्वे

Khunti News: खूंटी में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, 5 हजार से ज्यादा घरों में स्वास्थ्य विभाग ने किया सर्वे
राज्य में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए खूंटी प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 5 हजार से ज्यादा घरों में सर्वे कराया गया है. जिसमें से 420 घरों में डेंगू के लार्वा मिले हैं, जहां एंटी लार्वा छिड़काव किया जा रहा है.
खूंटी: राज्य के कुछ जिलों में डेंगू और चिकनगुनिया के केस मिलने की वजह से खूंटी जिला स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. उच्च अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन भी डेंगू से निपटने के लिए पूरी तैयारी में हैं और अस्पतालों में पूरी तैयारी कर ली गई है. सदर अस्पताल में 200 किट के अलावा दवाइयों की भी व्यवस्था कर ली गई है.
इसे भी पढ़ें: देवघर उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, डेंगू के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम को लेकर कर्मियों को दिए जरूरी निर्देश
डेंगू के मामले पर बात करते हुए डीसी लोकेश मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को पहले भी निर्देश दिया गया था कि डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव और जांच की सभी सुविधा मुहैया कराए. उनके निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से निपटने के लिए सारी व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5427 घरों की जांच में 420 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया है. डीसी ने इसपर बताया है कि प्रभावित क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव कर इसे नष्ट कर दिया जाएगा.
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने भी बात करते हुए बताया कि खूंटी में अब तक डेंगू के लक्षण वाले मरीज नहीं मिले हैं. लेकिन डेंगू से निपटने के लिए सदर अस्पताल में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. डेंगू के लक्षण होने पर उसकी जांच के लिए किट की सुविधा भी उपलब्ध है. 200 किट उपलब्ध कराए गए हैं. जांच में किसी तरह का संदेह होने पर सैंपल को रिम्स भेजकर इसकी पुष्टि भी कराई जाएगी. इसके साथ मरीजों के लिए दवाइयों की भी पूरी व्यवस्था कर ली गई है.
डीसी ने खूंटी की जनता से की अपील: डीसी ने खूंटी वासियों से अपील की है कि डेंगू और चिकनगुनिया फैलाने वाले एडिस मच्छर साफ पानी में ही पनपते हैं. इसलिए पानी के बर्तन, पानी की टंकी आदि को ढक कर रखें. अपने घरों के आसपास भी सफाई रखें, जब भी सोएं मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. एडिस मच्छर हमेशा दिन के समय ही काटते हैं, इसलिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें.
