बिल्डर हत्याकांड का दो आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार, पूछताछ में कहा- कर्ज चुकाने के लिए बना रहा था दबाव, कर दी हत्या

author img

By

Published : Aug 24, 2021, 11:45 AM IST

two-accused-arrested-in-kolkata-builder-murder-case-in-jamtara

जामताड़ा में बिल्डर हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. दरअसल, आरोपियों ने बिल्डर की हत्या कर झाड़ियों में फेंक दिया था.

जामताड़ा: मिहिजाम पुलिस ने बिल्डर हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने कोलकाता से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की. आरोपी ने बताया कि अपने साथी की मदद से गला रेत कर उसने हत्या कर दी थी और झाड़ी में लाश फेंक कर फरार हो गया था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा की झाड़ियों में मिले शव का 3 राज्यों से है कनेक्शन, गला रेतकर हुई है हत्या


पुलिस ने एक व्यक्ति का शव किया था बरामद
मिहिजाम थाना अंतर्गत पीपला मोड़ के पास एक झाड़ी में एक व्यक्ति की लाश पुलिस ने बरामद की थी. इसे लेकर मिहिजाम थाने में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और उसकी शिनाख्त कोलकाता के एक बिल्डर के सैफ खान के रूप में की गई. मिहिजाम पुलिस ने इस मामले में कोलकाता से मोहम्मद आफताब और नजरे आलम दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसे कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर
क्या है पूरा मामला

जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि सैफ खान कोलकाता में एक बिल्डर का काम करता था और कैसिनो भी चलाता था. सैफ खान से मोहम्मद आफताब ने 15 लाख रुपये का कर्जा लिया था. बिल्डर सैफ खान पैसे को लेकर तगादा करता था. जिसके बाद मोहम्मद आफताब ने उसे रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई. धोखे से बिल्डर सैफ खान को बुलाया और मोहम्मद आफताब ने अपने साथी नजरे आलम के सहयोग से गाड़ी में बिल्डर को बिठाया और घुमाते रहा. बियर में नशे की गोली देकर इसे तब तक घूमाते रहा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. बेहोश हो जाने के बाद बिल्डर सैफ खान को मिहिजाम जामताड़ा की ओर लाया और सुनसान जगह पीपला मोड़ के पास उसकी गला रेत कर हत्या कर दी और जंगल की झाड़ी में लाश फेंक कर फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने दोनों हत्यारों को हवालात में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.