झारखंड विधानसभा का मानसून सत्रः सरकार की विफलताओं पर घेरने के लिए बीजेपी तैयार

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 1:40 PM IST

statement of bjp mla randhir singh on monsoon season of jharkhand assembly

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों तैयार है. विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है.

जामताड़ाः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 3 सितंबर से शुरू होने वाला है. इसे लेकर सभी दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं. सत्र के दौरान भाजपा सरकार को विकास के अधूरे कार्य, नियोजन नीति, विधि व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को लेकर घेरने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ेंः मानसून सत्र को लेकर विधानसभा में हाईलेवल बैठक, जानिए कैसे चलेगा सदन


3 से 9 सितंबर तक झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 3 से 9 सितंबर तक आयोजित है. इस मानसून सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चलाने और सदस्यों के प्रश्नों का सही और समय पर जवाब देने को लेकर सरकार की तरफ से सारी तैयारी कर ली गई है.

रंधीर सिंह, पूर्व मंत्री
पूर्व कृषि मंत्री ने सरकार पर साधा निशाना

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार को घेरने की जानकारी देती. पूर्व कृषि मंत्री भाजपा नेता रणधीर सिंह ने कहा कि झारखंड की विधि व्यवस्था, नियोजन नीति रद्द करने, अधूरे विकास कार्य, छात्रों पर हो रहे लाठीचार्ज सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को भाजपा घेरने का काम करेगी.


विधानसभा के मानसून सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सरकार की पूरी तैयारी है. विपक्ष भी इस दौरान सरकार को विभिन्न मुद्दों और विफलताओं को लेकर घेरने की तैयारी में है. उम्मीद है कि इस बार सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चलेगी. हंगामा की वजह से कार्य बाधित नहीं होंगे. जिससे कि जनता के पैसे बर्बाद ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.