ईसीएल के बंद पड़े कोयला खदान में हुआ हादसा, एक व्यक्ति की मौत

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 11:00 PM IST

One killed in accident in ECL closed coal mine

जामताड़ा में ईसीएल के बंद पड़े खदान में हादसा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है (One killed in accident in ECL closed coal mine). लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में लगातार अवैध खनन होता है इसमें हादसे होते हैं.

जामताड़ा: ईसीएल के बंद पड़े कोयला खदान में अवैध खनन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है (One killed in accident in ECL closed coal mine). घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना नाला थाना क्षेत्र के बेलाडंगा गांव की है. जहां ईसीएल के बंद पड़े कोयला खदान में अवैध खनन चल रहा था. इसी दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान अरुण घोष के रूप में हुई है. वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: सिमडेगा में खनन विभाग ने की छापेमारी, अवैध पत्थर लदा हाइवा जब्त

मामले की जानकारी मिलने पर मौके नाला थाना पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को खदान से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि नाला ईसीएल के बेला डंगाल में बंद कोयला खदान है. जहां अवैध रूप से खनन होता है. पश्चिम बंगाल से काफी संख्या में मजदूर अवैध रूप से कोयला खनन करने पहुंचते हैं. ये मजदूर साइकिल और मोटरसाइकिल से कोयले की तस्करी करते हैं. कहा जा रहा है कि अरूण घोष भी कोयला काटने का काम करता था. घटना की रात वह खदान में अवैध खनन कर रहा था. इसी दौरान हादसा होने से उसकी मौत हो गई.


इस मामले को लेकर एसडीपीओ मनोज झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह पता चलेगी. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. इस मामले में लोगों का कहना है कि शाम होते ही पश्चिम बंगाल से कई मजदूर आते हैं और कोयले का अवैध कारोबार शुरू हो जाता है. कुछ लोग मोटरसाइकिल से कोयला ढोते हैं तो कुछ साइकिल से कोयला ढोते हैं. तस्कर ट्रैक्टर से भी कोयले की तस्करी करते हैं. हालांकि, पुलिस को जब भी सूचना मिलती है तो कार्रवाई करती है. ग्रामीण बताते हैं कि पुलिस खानापूर्ति करते हुए मोटरसाइकिल और साइकिल वाले को पकड़ता है. लेकिन मुख्य सरगाना आजद रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.