करम पर्व पर क्षेत्र में नहीं रहने का विधायक इरफान अंसारी को मलाल, बयान जारी कर जताया अफसोस

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 9:09 AM IST

Updated : Sep 7, 2022, 9:44 AM IST

MLA Irfan Ansari

कैश कांड में फंसे जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी (MLA Irfan Ansari) ने करम पर्व पर क्षेत्र की जनता के बीच नहीं रहने पर काफी अफसोस जताया है. विधायक ने बयान जारी कर अपनी तकलीफ जाहिर की है.

जामताड़ा: झारखंड के अन्य क्षेत्रों की तरह जामताड़ा में भी करम पर्व को लेकर काफी धूम रही. ऐसे मौके पर जामताड़ा विधायक इरफान (MLA Irfan Ansari) अंसारी क्षेत्र के जनता के बीच नदारद हैं. ऐसे में विधायक इरफान अंसारी ने बयान जारी कर करम पर्व के मौके पर क्षेत्र की जनता के बीच नहीं रहने को लेकर अफसोस जताया है. विधायक इरफान अंसारी ने बयान (Irfan Ansari statement about Karam festival) जारी कर कहा है कि करम पर्व के मौके पर काफी संख्या में उनके आवास में बहनें आती थीं. वे उनको सम्मान देते थे, वस्त्र भी देते थे लेकिन, अफसोस है कि इस करम पर्व पर वे अपने क्षेत्र की जनता के बीच उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: करम पर्व पर रांची विमेंस कॉलेज में सीएम ने बजाया मांदर, पत्नी कल्पना सोरेन के साथ थिरके, लोगों को बधाई देकर किए कई वादे

कैश कांड में फंसे रहने के कारण कोलकाता में हैं विधायक: जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के साथ कांग्रेस के दो विधायक लाखों रुपए नकदी के साथ पकड़े जाने के बाद कैश कांड में फंसे हुए हैं. जिन्हें कोलकाता हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. अदालत ने यह शर्त रखी है कि तीनों विधायकों को 3 महीने तक कोलकाता में ही रहना होगा. इसके अलावा हफ्ते में एक दिन आईओ के सामने पेश होना पड़ेगा. हालांकि विशेष अदालत द्वारा अनुमति मिलने पर वे अपने क्षेत्र में जा सकते हैं.

विधायक इरफान अंसारी


करम भगवान करेंगे इंसाफ: विधायक ने बयान जारी कर कहा है कि प्रकृति के इस पर्व में इंसाफ मिलता है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस करम पर्व पर उनके और उनके साथ फंसे विधायकों को पूरा इंसाफ मिलेगा. विधायक ने कहा कि जो साजिश कर उन्हें फंसाया गया है, उसका पर्दाफाश होगा और इंसाफ मिलेगा. इरफान अंसारी ने करम पर्व पर अपने क्षेत्र की जनता के साथ पूरे झारखंडवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

क्या है पूरा मामला: कैश कांड में फंसे कांग्रेस के निलंबित विधायकों में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी शामिल हैं, जिनकी गाड़ी से लाखों रुपए नकद बरामद हुए और वे पकड़े गए. इसे लेकर पश्चिम बंगाल में मामला दर्ज किया गया है. सीआईडी पूरे मामले की जांच कर रही है. तीनों विधायकों को फिलहाल कोलकाता हाई कोर्ट से 3 महीने की अंतरिम जमानत दी गई है. जिन्हें कोलकाता में रहने का ही निर्देश दिया गया है.

Last Updated :Sep 7, 2022, 9:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.