जामताड़ा में बिजली विभाग के अधिकारियों के रवैये पर भड़के इरफान अंसारी, कहा- बीजेपी के इशारे पर कर रहे काम

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 10:51 AM IST

MLA Irfan Ansari

जामताड़ा में बिजली विभाग के अधिकारी पर विधायक इरफान अंसारी भड़क गए. उन्होंने कहा कि बिजली कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है और बीजेपी के इशारे पर बिजली विभाग के पदाधिकारी काम कर रहे हैं.

जामताड़ा: ग्रामीणों को पर्याप्त बिजली मुहैया नहीं कराई जा रही है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विधायक इरफान अंसारी से की. बिजली विभाग के पदाधिकारी के रवैये से नाराज विधायक भड़क गए. विधायक ने कहा कि जामताड़ा बिजली विभाग के पदाधिकारी बीजेपी के इशारे पर काम करते हैं. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जूनियर इंजीनियर और कार्यपालक अभियंता को शीघ्र हटाए, अन्यथा बिजली विभाग कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःJharkhand Politics: फिर भड़के जामताड़ा विधायक इरफान, जानिए कौन है कांग्रेस विधायक की नजर में बेशर्म

विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि विद्युत कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदायों के घरों में एक साजिश के तहत बिजली काटी जा रही है. यह कटौती बीजेपी के इशारे पर की जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जहां-जहां कह रही है, वहां वहां बिजली काटी जा रही है. रांची में एमडी और सचिव से वो मुलाकात करेंगे और भ्रष्ट पदाधिकारियों को हटाने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल बिजली कटौती के खिलाफ कार्यालय को बंद कराएंगे.

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के पदाधिकारी राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. यह जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिजली 24 घंटे आपूर्ति नहीं की गई तो बिजली विभाग कार्यालय का घेराव करेंगे. बता दें कि जामताड़ा में बिजली विभाग की ओर से बकाया वसूली और बिजली चोरी रोकने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. बकाया बिजली बिल नहीं देने वाले लोगों का कनेक्शन काटा जा रहा है और कार्रवाई की जा रही है. बिजली विभाग की कार्रवाई से नाराज लोग विधायक इरफान अंसारी से मिलकर शिकायत की.

विधायक इरफान अंसारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.