लैंड पूलिंग और मॉब लिंचिंग बिल पर बरसे भाजपा विधायक अमर बाउरी, कहा- जमीन पर कब्जे और एक खास वर्ग के लिए बन रहा कानून

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 10:05 AM IST

Updated : Dec 26, 2021, 10:13 AM IST

jharkhand politics BJP MLA Amar Bauri criticized land pooling and mob lynching bill in Jamtara press conference

संथाल दौरे पर जामताड़ा पहुंचे भाजपा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अमर बाउरी ने झारखंड के लैंड पूलिंग और मॉब लिंचिग बिल की तीखी आलोचना की.

जामताड़ाः झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने एक बार फिर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा विधायक ने विधानसभा में पास कराए गए लैंड पूलिंग बिल, मॉब लिंचिंग बिल के कई प्रावधानों पर सवाल उठाए और हेमंत सरकार को कठघरे में खड़ा किया.

भाजपा विधायक ने दोनों बिल को झारखंड के आदिवासी मूलवासी की भावनाओं और पेसा कानून के खिलाफ बताया. अमर बाउरी ने कहा कि शहरी आदिवासियों की जमीन पर कब्जे और एक खास वर्ग के लिए ये कानून बनाए जा रहे हैं. भाजपा विधायक बाउरी जामताड़ा में भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद मीडिया से रूबरू थे.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना वैक्सीन का एक और विकल्प, पांच जिलों में zycov-d vaccine लगाने की तैयारी

पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने झारखंड की हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया. अमर बाउरी ने कहा कि जिन संथाल आदिवासियों के बल पर झारखंड में हेमंत की सरकार बनी है, आज उसी संथाल की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में लैंड पूलिंग बिल और मॉब लिंचिंग बिल के पास होने पर भी सरकार की आलोचना की. विधायक अमर बाउरी ने लैंड पूलिंग के कुछ प्रावधान को झारखंड के आदिवासी मूलवासी भावनाओं और पेसा कानून के खिलाफ बताया है.

देखें पूरी खबर

शहरी आदिवासियों की जमीन पर सरकार की नजर

विधायक अमर बाउरी ने कहा कि बिना एसपीटी और सीएनटी एक्ट में संशोधन किए शहरी क्षेत्र के आदिवासी की जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य लैंड पूलिंग एक्ट बनाया जा रहा है, जिसका दूरगामी परिणाम होगा. अमर बाउरी ने कहा कि दिल्ली लैंड पूलिंग एक्ट आज भले ही आदिवासी भाइयों को समझ में नहीं आ रहा है, लेकिन इस एप के माध्यम से शहरी क्षेत्र में आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जाएगा. मॉब लिंचिंग बिल पर कहा कि इसका पेसा कानून पर खराब असर पड़ेगा.


हेमंत सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप

भाजपा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने हेमंत सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया. बाउरी ने कहा कि हेमंत सरकार एक खास वर्ग के लिए मॉब लिंचिंग कानून बना रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक विशेष वर्ग के लिए सरकार कानून ला रही है. बाउरी ने कहा कि आदिवासी भाइयों को जेल में डालने और तुष्टिकरण की राजनीति को पराकाष्ठा ले जाने के लिए हेमंत सरकार काम कर रही है.


पंचायत चुनाव जल्द कराने की मांग की

भाजपा विधायक अमर बाउरी ने झारखंड सरकार से पंचायत चुनाव कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार पंचायत चुनाव कराने से डर रही है. विधायक अमर बाउरी ने कहा कि 14वें और 15 वें वित्त आयोग की राशि में कमीशन खोरी और लूट के लिए सरकार पंचायत चुनाव कराना नहीं चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में पंचायत चुनाव कराने के लिए आंदोलन करेगी. बता दें कि भाजपा विधायक अमर बाउरी संथाल के दौरे की कड़ी में जामताड़ा पहुंचे थे. उन्होंने यहां भाजपा के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया. बाद में मीडिया से वार्ता की.

Last Updated :Dec 26, 2021, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.