जामताड़ा में खुला एल्डर्स क्लब, अब बुजुर्गों का अकेलापन होगा दूर

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 1:40 PM IST

Elders Club opened in Jamtara

जामताड़ा में जिला प्रशासन की पहल से बुजुर्गों के लिए एल्डर्स क्लब खोला गया है. जहां उनके मनोरंजन की सारी सुविधाएं उपलब्ध है. अब बुजुर्ग क्लब में आकर अकेलापन दूर कर सकते हैं. उपायुक्त के इस पहल की बुजुर्गों ने काफी तारीफ की है.

जामताड़ा: जिला प्रशासन ने बुजुर्गों के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. बुजुर्गों का मन बहलाने और उनके अकेलापन को दूर करने के लिए सभी प्रखंड मुख्यालय में एल्डर्स क्लब बनाया गया है. जहां पर बुजुर्गों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ पढ़ने लिखने के लिए धार्मिक पुस्तक की व्यवस्था की गई है. क्लब में बैठकर बुजुर्ग एक दूसरे से सुख दुख की बातें भी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: अच्छी पहलः कोडरमा में मोबाइल दान कार्यक्रम का आयोजन, जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान



जामताड़ा जिला के 6 प्रखंड मुख्यालय भवन जो जर्जर और बेकार पड़े हुए थे. उसे मरम्मत करवा दिया गया है और उसे एल्डर्स क्लब बनाया गया है. जिसमें धार्मिक पुस्तक के साथ-साथ मनोरंजन के लिए टीवी और अन्य सामान उपलब्ध है. उपायुक्त ने बताया कि ऐसे बुजुर्ग जो घर परिवार समाज में अकेलापन महसूस करते हैं, उनके लिए एल्डर्स क्लब बनाया गया है. बुजुर्ग वहां आकर अपना अकेलापन दूर कर सकते हैं. एल्डर्स क्लब में उनके मनोरंजन के लिए कई समान और पुस्तक की व्यवस्था की गई है.

देखे पूरी खबर
पुलिस कप्तान ने एल्डर्स क्लब की सराहना कीजिला प्रशासन द्वारा बुजुर्गों के लिए शुरू किए गए एल्डर्स क्लब का एसपी ने तारीफ की है. पुलिस कप्तान दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि ऐसे बुजुर्ग जो घर समाज परिवार में अकेलापन महसूस करते हैं, वो यहां आकर आपस में एक दूसरे के साथ बातचीत कर सकते हैं. वो यहां से समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी दे सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: सरकार आपके द्वार: धनबाद में पेंशन से वंचित बुजुर्गों की इल्तजा- 'सरकार आए मेरे द्वार'



एल्डर्स क्लब खुलने से बुजुर्गों में उत्साह

वहीं बुजुर्गों के लिए शुरू किए गए एल्डर्स क्लब को लेकर बुजुर्ग काफी उत्साहित हैं. बुजुर्गों का कहना है कि अब अकेलापन दूर होगा. क्लब में अब एक साथ बैठकर हंसी मजाक कर सकते हैं. बुजुर्गों ने जिला उपायुक्त के इस पहल की तारीफ की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.