आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने अग्निपथ योजना में संशोधन पर दिया जोर, युवाओं से धैर्य रखने की अपील

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 10:08 PM IST

AJSU supremo Sudesh Mahto suggested amendment in Agnipath scheme

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो (AJSU supremo Sudesh Mahto) ने अग्निपथ योजना में संशोधन करने पर जोर (amendment in Agnipath scheme) दिया है. जामताड़ा में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए संशोधित नया स्वरूप आने तक युवाओं से धैर्य रखने की अपील की है.

जामताड़ाः आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने केंद्र सरकार द्वारा लाई गयी अग्निपथ योजना में संशोधन करने पर बल दिया है. उन्होंने कहा है कि इस योजना में संशोधन करने की आवश्यकता है और संशोधित जब तक नया स्वरूप नहीं आ जाता तब तक युवाओं से धैर्यपूर्वक इंतजार करने को कहा है. आजसू पार्टी ने अग्निपथ योजना में संशोधन करने की आवश्यकता बताई है.

इसे भी पढ़ें- अग्निपथ योजना पर बोले स्वास्थ्य मंत्री- नियम को रद्द कर देश से माफी मांगे केंद्र सरकार



केंद्र सरकार द्वारा लाई गयी अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देशभर में युवाओं की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं इस अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की जा रही है. इस मुद्दे को लेकर आजसू प्रमुख सुदेश महतो (AJSU supremo Sudesh Mahto) ने अग्निपथ योजना में संशोधन पर जोर दिया है और कहा है कि अग्निपथ योजना में संशोधन की आवश्यकता है. सुदेश महतो ने अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे लोगों से धैर्य और इंतजार करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि अग्निपथ योजना में केंद्र सरकार के द्वारा कुछ संशोधन की घोषणा की गई है और नया स्वरूप आने तक धैर्य रखना चाहिए और इंतजार करना चाहिए.

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो


मांडर विधानसभा उपचुनाव राज्य के 2 साल के शासन व्यवस्था की दिशा तय करेगीः आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने मांडर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बताया कि मांडर विधानसभा उपचुनाव मांडर विधानसभा तक ही सीमित नहीं है. बल्कि इस राज्य के 2 साल की शासन व्यवस्था और जिस अश्वासन के साथ सरकार बनी थी उसका परिणाम तय करेगी.


जामताड़ा में सुदेश महतो पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए तमाम बातें कहीं. सम्मेलन में भाग लेने पहुंचने पर सुदेश महतो को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. सुदेश महतो ने पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा देने का काम किया. सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन को अधिक से अधिक विस्तार करने और और संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.