Villagers Protest In Hazaribagh:पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, बरही विधायक के आवास पर जड़ा ताला

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 7:53 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/12-March-2023/jh-haz-01-vidhayak-awas-me-gramino-ne-kiya-talabandi-thana-prabhari-ke-ashwashan-par-salta-maamla-pic-jhc10054_12032023175320_1203f_1678623800_923.jpg

महिला चेन स्नेचर पर बिना कोई कार्रवाई किए थाना से छोड़ने के आरोप में ग्रामीणों ने बरही विधायक उमाशंकर अकेला के आवास का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के आवास पर ताला भी जड़ दिया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया.

हजारीबाग: जिले के बरही विधायक उमाशंकर अकेला के चौपारण स्थित आवास के समक्ष रविवार को गोबिंदपुर और बच्छई के कुछ ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक आवास का घेराव करते हुए ग्रामीणों ने आवास के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया. इस कारण विधायक को कई कार्यक्रम में पहुंचने में विलंब हो गया. वहीं इस बात की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच और लोगों से बातचीत कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया. काफी देर तक हुई वार्ता के बाद थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने ताला खोल दिया.

ये भी पढे़ं-Two Children Burnt Alive In Hazaribag: दो बच्चे जिंदा जले, पुआल में खेलते समय हुआ हादसा

पुलिस पर लगाया चेन स्नेचर महिला को बिना कार्रवाई छोड़ने का आरोपः इस संबंध में समाजसेवी रामलखन राणा, गोपाल विश्वकर्मा, बीरेंद्र यादव, त्रिलोकी यादव, आवेदिका अनिता देवी सहित कई लोगों ने बताया कि सिंघरावा मोड़ समीप स्थित संतोषी मंदिर प्रांगण में आयोजित यज्ञ में 23 फरवरी को जल यात्रा के दौरान एक अज्ञात महिला सात महिलाओं के गले से चेन झपट कर भाग रही थी. ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देने वाली महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. 24 फरवरी को इस संबंध में नया सिंघरावां निवासी योगेंद्र कुमार यादव की पत्नी अनिता देवी ने थाने में आवेदन भी दिया था. ग्रामीणों का आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और आरोपी महिला को छोड़ दिया.

थाना प्रभारी के आश्वासन पर विधायक के आवास का खोला तालाः इस संबंध में थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर ने लोगों को समझाते हुए आश्वस्त किया कि आपके आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अनुसंधान के क्रम में इचाक से एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. इसमें दो स्टाफ को सस्पेंड करने के लिए वरीय पदाधिकारियों को प्रतिवेदन भेज दिया गया है. दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि जेल भेज गई महिला को रिमांड पर लिया जाएगा और उससे पूछताछ कर जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दोषियों पर हो कार्रवाईः इस प्रकरण में विधायक ने थाना प्रभारी से कहा कि मामले का जल्दी उद्भेदन कर दोषी पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करें, नहीं तो बाध्य होकर जनता आगे आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि मैं जनता के साथ हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.