नई शिक्षा नीति से होगा राष्ट्र का निर्माण, खेलों को भी बढ़ावा दे रही सरकार: अन्नपूर्णा देवी

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 10:52 AM IST

Updated : Sep 3, 2021, 11:11 AM IST

Union Minister Annapurna Devi

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि नई शिक्षा नीति से राष्ट्र का निर्माण होगा. प्रधानमंत्री मोदी की सोच रोजगार उन्मुख शिक्षा की है. सरकार शिक्षा नीति के साथ-साथ खेलों को भी बढ़ावा दे रही है.

हजारीबाग: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र की 2020 की शिक्षा नीति नए भारत का निर्माण करेगी. उन्होंने कहा कि सामान्य शिक्षा नीति के तहत सभी वर्गों में स्थानीय भाषा में शिक्षा दी जा रही है. शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा भी दी जा रही है ताकि लोग सिर्फ सर्टिफिकेट लेकर न रह जाएं बल्कि रोजगार भी पा सकें. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री बरकट्टा में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंची थीं. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बातें कहीं.

यह भी पढ़ें: बच्चों के स्कूल ड्रॉपआउट पर बोलीं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, जब पढ़ने का मन नहीं होता तब छोड़ देते हैं स्कूल

रोजगार उन्मुख शिक्षा पीएम मोदी की सोच

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच रोजगार उन्मुख शिक्षा की है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इस बात को समाहित किया गया है. सभी बच्चों को समान शिक्षा मिलेगी ताकि सभी बच्चे अच्छे ढंग से पढ़ाई कर सकें. अपनी भाषा में शिक्षा मिलेगी तो बच्चों का विकास तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि पीएम ने शिक्षा के साथ खेल को भी जोड़ा है. सरकार खेलों को भी बढ़ावा दे रही है. हर वर्ष बच्चों को प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं. किसी की शिक्षा बाधित नहीं होगी.

अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री

कार्यक्रम के दौरान उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

एक तरफ देश में तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम में लोग पूरी तरह लापरवाह दिखे. कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ी. कार्यक्रम में कई लोगों ने न तो मास्क लगाए और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अमित कुमार यादव भी साथ थे.

Last Updated :Sep 3, 2021, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.