सरकारी कार्य में बाधा डालने और चौपारण बीडीओ से अभद्र व्यवहार करने के मामले में हुई कार्रवाई, तीन बालू तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 7:43 PM IST

Three Sand Smugglers Arrested In Hazaribagh

चौपारण के बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा के साथ बालू घाट पर चार जनवरी को हुई घटना को लेकर पुलिस ने तीन बालू तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज (Three Sand Smugglers Arrested In Hazaribagh) दिया है. अवैध बालू उठाव की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे बीडीओ और पुलिस कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था.

हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड में इन दिनों बालू तस्करों का मनोबल बढ़ गया है. जिले की नदियों के घाटों से धड़ल्ले से बालू का उठाव कर रहे हैं. प्रशासन के द्वारा अंकुश लगाने पर प्रशासन से भी टकरा जाते हैं. वहीं प्रशासन समय-समय पर इन पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई भी करता है. चार जनवरी को चौपारण के बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा साथ हुई घटना को लेकर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया (Three Sand Smugglers Arrested In Hazaribagh)है. बता दें के चार जनवरी को बालू की तस्करी की सूचना पर छापेमारी करने गए चौपारण के बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा सहित एक एएसआई पर जानलेवा हमला किया गया था. साथ ही एक जवान का रायफल छीन कर उसे पानी में फेंक दिया गया था.

ये भी पढे़ं-अब तो हद हो गई! मजिस्ट्रेट साहब गये थे रेड डालने और लुटवा आए अंगूठी और चेन, FIR की खूब हो रही है चर्चा

चार जनवरी को हुई थी घटनाः इस संबंध में थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर ने बताया कि चार जनवरी को बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ हजारीधमना के बराकर नदी घाट पर छापेमारी करने गए थे. इस दौरान बालू तस्करों द्वारा बीडीओ सह सीओ और पुलिस पदाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था (Deadly Attack On BDO In Chauparan) और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए सरकारी रायफल छीनने का प्रयास किया गया था. इस घटना के बाद बीडीओ सह सीओ के आवेदन पर थाना कांड संख्या 7/23 में धारा 147/148/149/353/379/307/504/506/511/भादवी 54 एमएमआरडी एक्ट एंड 4/21 एमएमडीआर एक्ट 1957 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

गिरफ्तार सभी आरोपी चतरा के पेटादरी निवासी हैंः वहीं मामले की गंभीरता को देखते देखते एसपी के निर्देश पर बरही डीएसपी नाजिर अख्तर के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. उसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद प्राथमिक आरोपी अशोक यादव, संजय कुमार वर्मा और चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी ग्राम पेटादरी, थाना मयूरहंड, जिला चतरा के निवासी हैं. न्यायालय के आदेशानुसार तीनों को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.