अंधविश्वास का दंशः गुमला में डायन बिसाही का आरोप लगा कर महिलाओं से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

author img

By

Published : Nov 7, 2021, 12:52 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 1:02 PM IST

women-were-beaten-up-by-accusing-them-of-witchcraft-in-gumla

गुमला में डायन बिसाही का आरोप लगाकर 5 लोगों के साथ मारपीट की गई. पीड़त महिलाओं ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गुमलाः जिला में दो अलग-अलग जगहों पर 5 लोगों के साथ डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट की गई. जिसके बाद पीड़ितों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ेंः डायन-बिसाही मामले रोकने के लिए झारखंड पुलिस का बड़ा कदम, पाहन-ओझा पर नकेल की तैयारी


अंधविश्वास का पहला मामला घाघरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव का है, जहां दो महिलाओं के साथ गांव के ही 5 लोगों ने मारपीट की. मारपीट दोनों महिलाएं घायल हो गईं. वहीं एक पीड़िता का मुंह भी लोगों ने नोच लिया. महिला ने बताया कि आरोपियों ने घर में घुसकर डायन बिसाही का आरोप लगाया. फिर डंडे से पिटाई करने लगे. वहीं एक आरोपी चामू राम ने उसके मुंह में दांत काट लिया. दोनों की हत्या की कोशिश की गई. इसी बीच शोरगुल सुनकर ग्रामीण जुटे और दोनों महिलाओं को बचाया. इस घटना के बाद दोनों पीड़ित महिलाओं के द्वारा थाना में आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है.

दूसरी घटना गुमला जिला के सिसई थाना क्षेत्र के असरो गांव का है. यहां डायन बिसाही कहकर जान से मारने की नीयत से मारपीट कर घायल करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज केस में उसने गांव के फगुवा गोप, बेनी गोप, पवन गोप व पंकज गोप को आरोपी बनाया है. महिला ने कहा कि अपनी बेटी के साथ खलिहान में धान मिसाई का कार्य कर रही थी. इसी दौरान उपरोक्त लोग हाथ में बलुवा, टांगी और डंडा लिये खलिहान में पहुंचे और बहस करते हुए उस पर हमला कर दिया. शोर मचाने पर लोग वहां जुटने लगे, जिसे देखकर सभी आरोपी भाग गए. भाग कर सभी आरोपी उसके घर पहुंच गए और उसके पति को मार कर घायल कर दिया. पीड़ितों ने थाने में आवेदन देते हुए आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.


इधर पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। इधर थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया कि पूरे मामले में गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है. दोषी छोड़े नहीं जाएंगे. डायन-बिसाही एक अंधविश्वास है. इस तरह का आरोप लगाकर किसी भी तरह से प्रताड़ित करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated :Nov 7, 2021, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.