गुमला में अज्ञात अपराधियों ने अधेड़ की धारदार हथियार से की हत्या, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
Updated on: Dec 20, 2021, 2:18 PM IST

गुमला में अज्ञात अपराधियों ने अधेड़ की धारदार हथियार से की हत्या, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
Updated on: Dec 20, 2021, 2:18 PM IST
गुमला में मांझाटोली मिलमिली मुख्य पथ पर अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई.
गुमला: जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के महुआ टोली निवासी हफीजुल अंसारी (30 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गुमला-जसपुर मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीण मौके पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. वहीं मृतक के परिजनों को मुआवजा, सरकारी नौकरी और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.
इसे भी पढे़ं: पुलिस मुखबिरी के शक में हुई थी बजरंग दल के नेता मुकेश सोनी की हत्या ,आरोपी यूनुस अंसारी गिरफ्तार
ग्रामीणों ने कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ते जा रहा है. अक्सर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जाते हैं. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं गुमला के सदर एसडीओ रवी आनंद और एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास में जुट गए. सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सड़क जाम रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया आरोप
अपराधियों ने हफीजुल अंसारी की हत्या क्यों कि है इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि जिले में आए दिन इस इस तरह की घटना होती है. लेकिन पुलिस अपराधियों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है.
