गुमला में पिकनिक स्पॉट पर नशे में धुत मिले दो युवक, एसपी ने लगाई क्लास, बॉड भरने के बाद पुलिस ने छोड़ा

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 4:14 PM IST

Misbehavior with Gumla Superintendent of Police

गुमला पुलिस अधीक्षक (Gumla Superintendent of Police) डॉ एहतेशाम वकारीब बाघमुंडा जलप्रपात का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान शराब के नशे में धुत दो युवकों से भीड़ंत हो गई. एसपी ने पूछताछ किया, तो जवाब देने के बदले उलझ गया.

गुमलाः नये साल के स्वागत के लिए पिकनिक स्पॉट पर भीड़ उमड़ने लगी है. वैसी जगहों पर किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसे सुनिश्चित करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. इसी क्रम में गुमला के एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब (Gumla Superintendent of Police) जब बाघमुंडा जलप्रपात का निरीक्षण करने पहुंचे तो नशु में धुत दो युवकों पर उनकी नजर पड़ी. उन्होंने तत्काल दोनों को फटकार लगायी.

यह भी पढ़ेंः परिवार के साथ होटल गए बेंगाबाद बीडीओ संग बदसलूकी, वीडियो वायरल, माफी के बाद शांत हुआ मामला

हालांकि कहा जा रहा है कि दोनों युवक इतने नशे में थे कि पुलिस अधीक्षक से भी बहस करने लगे. लेकिन एसपी ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने दोनों को फटकार लगाकर बसिया थाना भिजवा दिया, जहां बॉन्ड भरने के बाद दोनों को छोड़ दिया गया. हंगामा करने वाले युवकों की पहचान अविनाश कुमार सिंह और अनिल यादव के रूप में हुई है. दोनों बिहार के रहने वाले हैं. दोनों ने पुलिस को बताया कि रांची के नामकुम स्थित केप्टेड टेकनोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड में काम करते हैं.

घटना की जानकारी मिलने पर कंपनी के बिजनेस हेड ब्रजेश कुमार मिस्रा बसिया थाना पहुंचे. उन्होंने पुलिस को भरोसा दिलाया कि दोनों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने युवकों द्वारा नशे की हालत में हंगामा करने पर खेद प्रकट किया. इसके बाद एसपी के निर्देश पर दोनों को छोड़ दिया गया.

गिरिडीह में भी बदसलूकी की घटना घटी है. बेंगाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी परिवार के साथ गिरिडीह-देवघर हाइवे के कर्णपुरा के पास स्थित होटल मिडवे ग्रीन पहुंचे, जहां होटलकर्मियों ने उसके साथ बदसलूकी और नोंकझोंक की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची तो बदसलूकी करने वाले होटलकर्मियों ने बीडीओ और उनके परिवार के सदस्यों से माफी मांगी और मामला शांत कराया गया. इस संदर्भ में बीडीओ मोहम्मद कयूम ने फोन पर बताया कि क्रिसमस की ड्यूटी पर खंडोली में थे. इसके बाद परिवार के साथ होटल मिडवे ग्रीन पहुंचे थे. यहां पर होटलकर्मी उन्हें पहचान नहीं सका और हल्की नोंकझोंक हो गई. बाद में होटल संचालक और कर्मियों ने माफी मांगी तो मैंने माफ कर दिया. होटल प्रबंधन आनंद बर्मन ने कहा कि भीड़ के कारण होटल स्टाफ उन्हें पहचान नहीं सका और थोड़ी तू तू मैं मैं हो गई.

Last Updated :Dec 27, 2022, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.