Road Accident In Gumla: खाई में गिरी बस, कई यात्री जख्मी
Updated on: Jan 14, 2022, 12:11 PM IST

Road Accident In Gumla: खाई में गिरी बस, कई यात्री जख्मी
Updated on: Jan 14, 2022, 12:11 PM IST
गुमला में सड़क हादसा (Road Accident In Gumla) हुआ है. घाघरा थाना क्षेत्र में मौनीदह पुल के पास एक यात्री बस खाई में गिर गयी. जिससे करीब 2 दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गए हैं. घायलों का इलाज किया जा रहा है, इसमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है.
गुमलाः गुरुवार देर रात एक यात्री बस (महालक्ष्मी) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घाघरा थाना क्षेत्र में मौनीदह पुल के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में कई यात्री जख्मी हुए हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची घाघरा थाना की पुलिस ने राहत और बचाव कार्य किया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. इनमें से पांच की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Road Accident in Ranchi: रफ्तार ने फिर ली एक जान, रांची में सड़क हादसे में युवक की मौत
गुमला में बस खाई में गिरी है, जिसमें कई यात्री जख्मी हुए हैं. जानकारी के अनुसार महालक्ष्मी नामक यात्री बस गुमला से बिशुनपुर, बनारी, जोरी, जमटी कटिया होते हुए बनालत की ओर जा रही थी, जिसमें लगभग 40 से अधिक यात्री सवार थे. मौनीदह के पास तीखा मोड़ और ज्यादा ढलान होने के कारण अनियंत्रित होकर बस सड़क से लगभग 20 फीट नीचे जा गिरी. घटना के बाद ग्रामीण, बिशनपुर और घाघरा थाना की पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिनव कुमार घटनास्थल पहुंच घायलों को अपने निजी वाहन में अस्पताल पहुंचाया और राहत कार्य में खुद जुट गए.
गुमला में रोड एक्सीडेंट में घायलों में पुकली देवी, पार्वती देवी, रेनू देवी, फूलमती देवी, कुंती देवी, राजेश्वरी देवी, बिकनी देवी, बाल मुनी देवी, बसमतिया देवी, रुक्मणी देवी, घसनी देवी सहित दो दर्जन घायल हुए हैं. गंभीर घायलों को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के लिए बिशुनपुर ले जाया गया है. इस घटना के बाद बस का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए हैं. थानेदार ने बताया कि बस में रखे सामान को बस मालिक को सौंप दिया गया है. कटिया, जमटी जैसे सुदूरवर्ती इलाके के यात्रियों के लिए अस्पताल में ही बिशनपुर थाना प्रभारी सदानंद सिंह से मिलकर ठहरने की व्यवस्था कराई गयी है. गुमला में सड़क हादसा के मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
